करीब दो महीने से लगातार रैली का गवाह बन रहा बाजार पिछले सप्ताह कुछ सुस्त पड़ गया. पिछले सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 में हल्की गिरावट दर्ज की गई. इस तरह घरेलू बाजार में लगातार सात सप्ताह से चली आ रही रैली थम गई. हालांकि मामूली व्यवधानों को छोड़ दें तो अभी भी बाजार रैली के मूड में ही दिख रहा है. आइए देखते हैं कि नए सप्ताह में बाजार का क्या रुख रहने वाला है...
थम गई सात सप्ताह की रैली
बीते सप्ताह के दौरान बाजार ने कोविड के नए वैरिएंट और रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हुई मुनाफावसूली के प्रेशर का सामना किया. पिछले सप्ताह के दौरान दुनिया भर के शेयर बाजारों ने सुस्ती दिखाई. इन कारणों से घरेलू बाजार की चाल भी थमी. 22 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 377 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं एनएसई का निफ्टी50 सप्ताह के दौरान 107 अंक यानी 0.50 फीसदी के नुकसान में रहा.
अंतिम दिन बाजार ने की रिकवरी
सप्ताह के आखिरी दिनों में बाजार पुन: वापसी करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स ने वापसी करते हुए फिर से 71 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 241.86 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 71,106.96 अंक पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स के ऑल-टाइम हाई 71,913.07 अंक से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. इसी तरह निफ्टी 21,593 अंक के अपने ऑल-टाइम हाई से कुछ नीचे 21,349.40 अंक पर बंद हुआ. 22 दिसंबर को निफ्टी 50 में 94.35 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी आई.
रैली में इतना चढ़ा बाजार
पिछले सप्ताह की बात करें तो पूरे सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,658 अंक यानी 2.37 फीसदी मजबूत हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी सप्ताह के दौरान 487 अंक यानी 2.32 फीसदी मजबूत हुआ. सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में जबरदस्त तूफान दिखा. शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 71,483.75 अंक पर रहा. निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी चढ़कर 21,456.65 अंक पर रहा.
नए रिकॉर्ड के साथ साल का अंत
पिछले सप्ताह की गिरावट से पहले लगातार सात सप्ताह की रैली के दौरान घरेलू बाजार 13-14 फीसदी मजबूत हुआ था. सेंसेक्स इस रैली में करीब 8,500 अंक यानी करीब 14 फीसदी मजबूत हुआ था, जबकि निफ्टी इस दौरान 2,500 अंक से ज्यादा चढ़ा था. अब अगर नए सप्ताह में बाजार फिर से रैली को कंटीन्यू करता है तो साल 2023 का समापन नए उच्च स्तर पर नए रिकॉर्ड के साथ हो सकता है. इस साल अब बाजार में सिर्फ 4 दिनों का ही कारोबार बचा हुआ है.
बाजार का माहौल मजबूत
नए सप्ताह की शुरुआत क्रिसमस की छुट्टी के साथ हो रही है. अवकाश प्रभावित सप्ताह के दौरान निवेशक डिप बाइंग स्ट्रेटजी को अपना सकते हैं. इससे बाजार को मदद मिल सकती है. पिछले सप्ताह बाजार ने गिरावट से उबरने के संकेत दिखा दिया है. इससे माहौल में भी सुधार हुआ है. सप्ताह के दौरान आईपीओ के मोर्चे पर मेनबोर्ड खाली रहने वाला है, लेकिन एसएमई सेगमेंट में कई आईपीओ ओपन हो रहे हैं. शॉर्ट-टर्म के हिसाब से बाजार का आउटलुक मजबूत दिख रहा है. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि घरेलू बाजार साल 2023 को नई ऊंचाई पर समाप्त करे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: साल के अंतिम सप्ताह में कमाई के मौके, वेदांता समेत ये शेयर हो रहे हैं एक्स डिविडेंड