लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद से घरेलू शेयर बाजार में शानदार रैली देखी जा रही है. बाजार लगातार तीन सप्ताह से मजबूत हो रहा है और चुनाव बाद अब तक साढ़े सात फीसदी तक चढ़ चुका है. इस रैली में अब तक कई नए रिकॉर्ड बने हैं और अब एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स पहली बार 24 हजार अंक के स्तर को पार करने के लिए तैयार है.
पिछले सप्ताह ऐसा रहा बाजार
बीते सप्ताह के अंतिम दिन 21 जून शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 269.03 अंक (0.35 फीसदी) लुढ़ककर 77,209.90 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 65.90 अंक (0.28 फीसदी) गिरकर 23,501.10 अंक पर रहा. हालांकि साप्ताहिक आधार पर बाजार फायदे में ही रहा. पूरे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 फीसदी और निफ्टी 35.5 अंक या 0.15 फीसदी मजबूत हुआ.
लगातार 3 सप्ताह से चली आ रही रैली
उससे पहले 14 जून को समाप्त हुए सप्ताह में बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. उस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 3.7 फीसदी के फायदे में रहा था, जबकि निफ्टी 3.4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था. चुनाव के बाद बाजार लगातार तीन सप्ताह से मजबूत हो रहा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद निफ्टी50 अब तक 7.50 फीसदी चढ़ चुका है. यह बाजार की सबसे शानदार रैली में से एक है.
इस इतिहास के करीब निफ्टी50 इंडेक्स
लगातार 3 सप्ताह की रैली में घरेलू बाजार ने कई नए रिकॉर्ड भी बनाए. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने कई बार नया-नया ऑल टाइम हाई लेवल हासिल किया. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 77,851.63 अंक के और निफ्टी 23,667.10 अंक के उच्च स्तर तक गया. इस कारण बाजार के जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि कल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में स्थितियां अनुकूल रहने पर निफ्टी इतिहास में पहली बार 24 हजार अंक के स्तर को हासिल कर सकता है.
घरेलू बाजार के अनुकूल हैं ये फैक्टर
सप्ताह के दौरान बाजार पर असर डालने वाले संभावित कारकों की बात करें तो कुल मिलाकर माहौल अच्छा लग रहा है. 10 नए आईपीओ और 11 नए शेयरों की लिस्टिंग से पूरे सप्ताह के दौरान बाजार की गतिविधियां तेज रहने वाली हैं. एफपीआई करीब ढाई महीने की लगातार बिकवाली के बाद फिर से लिवाली करने लगे हैं. वोलटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स गिरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह टाइटन, आरईसी, इंडसइंड जैसे शेयर कराएंगे निवेशकों को कमाई