हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स की 200 अंक के ऊपर तो निफ्टी की 17250 के पार हुई ओपनिंग
गुरुवार की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर ओपन हुए.
वीकली एक्सपायरी के दिन लाल निशान में बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार के दिन हरे निशान में खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते हुए देखे गए हैं. सेंसेक्स जहां 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला है तो वहीं निफ्टी भी 60 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ खुला है. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार आज काफी वोलेटाइल देखने को मिल रहा है, वहीं कई बार लाल निशान में भी आ चुका है.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स जहां 206.04 अंकों के उछाल के साथ 57801.72 के स्तर पर खुला है तो वहीं निफ्टी 66.25 अंकों की तेजी के साथ 17289 के स्तर पर खुला है. वहीं शुक्रवार के दिन शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में डॉ. रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया, हिंडाल्को, अल्ट्रा टेक सिमेंट देखने को मिल रहे हैं. वहीं टॉप लूजर्स में कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, एचडीएफएसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक हैं.
गुरुवार को बाजार का हाल
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार लाल निशान में बंद हुए. दिन के कारोबार के बाद मार्केट में हल्की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 89.14 अंक फिसलकर 57,595.68 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22.90 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़क कर 17,222.75 के लेवल पर क्लोज हुआ.
बैंक को भुगतान में चूकी फ्यूचर एंटरप्राइजेज
वहीं फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि. (एफईएल) एकबारगी पुनर्गठन (ओटीआर) योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक को 93.99 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक गई है. एफईएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस राशि के भुगतान की नियत तारीख 23 मार्च थी. कंपनी बैंकों/ऋणदाताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रही.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं पिछले चार दिनों में तीसरी बार पेट्रोल, डीजल की कीमतों में इजाफा देखा गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें:
United Nations ने भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को घटाया, 4.6 फीसदी की दर से होगी वृद्धि
7th pay Commission: खुशखबरी! 7 लाख कर्मचारियों के DA में हुआ 11 फीसदी का इजाफा, अप्रैल से बढ़कर मिलेगी सैलरी