Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन जबरदस्त उछाल, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार तीन सौ के पार
Share Market Today February 3: आज रिलायंस, टीसीएस तथा इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों से शेयर बाजार को समर्थन मिला. सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.50 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई. इसके अलावा डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, सन फार्मा और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे.
मुंबई: बजट के बाद शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है. यह तेजी आज लगातार तीसरे दिन भी देखने को मिल रही है. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में आज शुरुआती कारोबार के दौरान पहले गिरावट देखने को मिली, लेकिन जल्द ही बाजार हरे निशान में आ गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 50,324 अंक पर कारोबार कर रहा था. कारोबार शुरू होने के साथ बीएसई सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट देखी गई थी.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी में तेजी जारी है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 157 अंक की बढ़त के साथ 14,805.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. आज रिलायंस, टीसीएस तथा इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों से शेयर बाजार को समर्थन मिला. सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.50 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई. इसके अलावा डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, सन फार्मा और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे.
दूसरी ओर मारुति, कोटक बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में थे. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने मंगलवार को 6,181.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 57.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Health insurance: जानें क्यों, बीमा कंपनी के अस्पतालों के नेटवर्क के बारे में जानना है जरूरी रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- शो में दिखी भारत की ताकत, निवेश और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा