Share Market News: शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) का एक हिस्सा डिविडेंड स्टॉक्स (Dividend Stocks) की खोज में रहता है. डिविडेंड स्टॉक से मतलब वैसे शेयरों का होता है, जो अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड से अच्छी-खासी कमाई कराने के लिए ही जाने जाते हैं. इस सप्ताह भी ऐसे ही कुछ स्टॉक डिविडेंड से अपने इन्वेस्टर्स को कमाने का मौका देने वाले हैं. इनमें से कुछ तो जाने-माने नाम हैं.


सबसे पहले आपको बता दें कि डिविडेंड से जुड़ी दो अहम तारीखें होती हैं- एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) और रिकॉर्ड डेट (Record Date). एक्स-डिविडेंड डेट उस तारीख को कहते हैं, जब डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी इक्विटी शेयरों का दाम एडजस्ट करती है. यह आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक या दो कामकाजी दिन पहले की तारीख होती है. इसी तरह रिकॉर्ड डेट उस तारीख को कहते हैं, जिस तारीख के अंत तक कंपनी की लिस्ट में आ जाने वाले शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का लाभ मिलता है.


हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)


यह माइनिंग एंड मेटल ग्रुप वेदांता रिसॉर्सेज लिमिटेड की एक सहयोगी कंपनी है. कंपनी प्रति शेयर 3.25 रुपये का लाभांश देने वाली है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च है. यह शेयर 29 मार्च को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से यह 5.57 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. शुक्रवार को बीएसई पर इसका शेयर 323.15 रुपये पर बंद हुआ था.


एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards and Payment Services Ltd)


यह कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने वाली है. यह स्टॉक भी 29 मार्च को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. शुक्रवार को यह बीएसई पर 723 रुपये पर रहा था.


ब्रांड कॉन्सेप्ट्स (Brand Concepts)


यह कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर 0.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने जा रही है. कंपनी ने डिविडेंड देने के लिए 30 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है, लेकिन यह 29 मार्च को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. अभी इसके एक शेयर का दाम 210.40 रुपये है.


एंजल वन लिमिटेड (Angel One Ltd)


डिस्काउंट शेयर ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान चौथी बार अंतरिम लाभांश देने जा रही है. कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर इस बार 9.60 रुपये की दर से अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 31 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा. 


क्रिसिल (Crisil)


क्रेडिट रेटिंग कंपनी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 23 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देना तय किया है. यह शेयर 31 मार्च 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. शुक्रवार को बीएसई पर क्रिसिल का शेयर 2.23 फीसदी गिरकर 3,050 रुपये पर बंद हुआ था.


इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd)


सीएनजी व पीएनजी वितरण करने वाली कंपनी आईजीएल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी 31 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा. शुक्रवार को यह बीएसई पर 1.59 फीसदी लुढ़ककर 432 रुपये पर बंद हुआ था.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: भारत में स्टार्टअप्स ने की भारी छंटनी, अब तक गई हजारों की नौकरी