नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती गिरावट के बाद बंपर रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 14700 के पार बंद हुई.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती सत्र में बाजार में बिकवाली हावी रही. हालांकि आखिर में बाजार संभला और बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 641.72 अंक (1.30%) तेजी के साथ 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 186.15 अंक (1.28%) की तेजी के साथ 14744 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं आज सेंसेक्स गिरावट के साथ 48881.19 के स्तर पर खुला था. इसके बाद इसने 48586.93 का लो बनाया और 50003.58 का हाई बनाया. वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ 14471.15 के स्तर पर खुली. निफ्टी ने आज 14350.10 का लो बनाया और 14788.25 का हाई बनाया.
इनमें दिखी तेजी
बाजार में आज लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए. पीएसयू बैंकों में करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 805.75 अंकों (2.43%) की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा एनर्जी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ.
बाजार में आज टॉप गेनर्स में एनटीपीसी, एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील रहे. वहीं टॉप लुजर्स में लारसन, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, बजाज ऑटो के शेयर रहे. इसके अलावा आज वोडाफोन आइडिया, पीएनबी, आईटीसी और येस बैंक के शेयरों में हाई वॉल्यूम के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें:
Share Market Close: शेयर में लगातार गिरावट के दौर में भी विदेशी निवशकों का समर्थन बरकरार
रिटायरमेंट के बाद बुढापे का सहारा है NPS स्कीम, जानें कैसे खुलवाएं एनपीएस खाता और क्या हैं इसके फायदे