Demat Account: शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट खोला जाता है. बिना डीमैट अकाउंट के शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं की जाती है. डीमैट खाता आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में मदद करता है जहां आप एक स्टैंडर्डाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर अपने फाइनेंशियल सिक्योरिटी रखते हैं.
एक निवेशक के कई डीमैट खाते हो सकते हैं. अगर आपके पास कई डीमैट खाते हैं तो आप एक खाते से दूसरे खाते में शेयर को ट्रांसफर कर सकते हैं. यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होता है.
ऑफलाइन शेयर ट्रांसफर
- एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में शेयर ऑफलाइन तरीके से तब ट्रांसफर किए जा सकते हैं जब शेयर NSDL या CDSL की डिपॉजिटरी में रखे गए हों.
- इसके लिए आपको डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप भरना होगा.
- फॉर्म में इन चीजों को भरना होगा- ट्रांसफर किए जाने वाले शेयर के ISIN नंबर, कंपनी का नाम, डीमैट अकाउंट और उस अकाउंट का डीपी आईडी (DP ID), जिसमें शेयर ट्रांसफर करने हैं.
- फॉर्म भरने के बाद ब्रोकिंग कंपनी के ऑफिस में यह फॉर्म जमा करना होगा.
- फॉर्म प्रोसेस होने होने के बाद शेयर दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
- इस बात का ध्यान रखें कि शेयर ट्रांसफर के आवदेन की प्रोसेसिंग के लिए ब्रोकर आपसे फीस ले सकता है. वैसे पुराना डीमैट अकाउंट बंद कराने पर कोई फीस नहीं लगेगी.
ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर
- शेयर सीडीएसएल (CDSL) की डिपॉजिटरी में रखा है तो उन्हें ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर हो सकते हैं.
- आपको 'EASIEST' प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा।
- सबसे पहले इस लिंक https://web.cdslindia.com/myeasi/Home/Login पर रजिस्टर करना होगा।
- जिस डीमैट अकाउंट में शेयर रखे हैं, उसकी जानकारी भरें.
- इसके उस डीमैट अकाउंट को जोड़ें, जिसमें शेयर ट्रांसफर करने हैं.
- 24 घंटे बाद अकाउंट के जुड़ जाने पर आप शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं.
डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- पसंदीदा डिपॉजिटरी पार्टिसिपंट (ब्रोकर) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- सरल लीड फॉर्म भरें, जिसमें अपना नाम, फोन नंबर और निवास स्थान की जानकारी दें.
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
- अगले फॉर्म को पाने के लिए ओटीपी दर्ज करें. अपने केवाईसी डिटेल्स जैसे जन्म तिथि, पैन कार्ड डिटेल्स, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि भरें.
- आपका डीमैट अकाउंट अब खुल गया है. आपको अपने ईमेल और मोबाइल पर डीमैट अकाउंट नंबर जैसे डिटेल्स मिल जाएंगे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Term Plan: फौरन लें टर्म प्लान, ये कंपनियां कर रही हैं प्रीमियम महंगा करने पर विचार