US To Ban Russian Aluminium: शेयर बाजार (Stock Exchange) में एक तरफ गिरावट है लेकिन मेटल्स सेक्टर ( Metal SEctor) की कंपनियों के शेयरों में गजब की चमक देखी जा रही है. खासतौर से हिंडाल्को, वेंदाता और नाल्को के स्टॉक्स तेजी है. दरअसल अमेरिका रूस के एल्युमिनियन पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज ( London Metal Exchange) पर एल्युमिनियम की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली जिसका फायदा भारत में एल्युमिनियम बनाने वाली कंपनियों को मिल सकता है. इसी के चलते इन कंपनियों के शेयरों में तेजी है. 


लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल एल्युमिनियम की कीमतों में उछाल के बाद हिंडाल्को का शेयर 3.5 फीसदी बढ़ाकर 414 रुपये, नाल्को का शेयर 3.28 फीसदी बढ़कर 72.80 रुपये और वेंदाता का शेयर 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 290.95 रुपये पर जा पहुंचा. 


अमेरिका के रूस के एल्युमिनियम पर बैन लगाने की तैयारी की खबर सामने आने के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमिनियम के भाव में 7.3 फीसदी की उछाल देखने को मिली जो कि एक दिन में इंट्राडे सबसे बड़ा उछाल था. बुधवार को एल्युमिनियम 3.1 फईसदी की बढ़त के साथ  2305 डॉलर पर क्लोज हुआ. अमेरिका में एल्युमिनियम बनाने वाली कंपनी अलकोआ के शेयर में 8.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला था.


कच्चे तेल के बाद अमेरिका रूस के एल्युमिनियम पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन पर रूस के हमले और बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका तीन बातों पर विचार कर रहा है. पहला, वो रूस के एल्युमिनियम पर बैन लगा दे, दूसरा रूस के एल्युमिनियम पर इतना टैरिफ लगा दे कि ये लगभग बैन के समान हो. तीसरा या फिर रूस की  एल्युमिनियम उत्पादन करने वाली कंपनी के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया जाये. 


रूस के एल्युमिनियन पर प्रतिबंध लगा तो भारत की कंपनियों के लिए संभावनाएं बढ़ेंगी जिससे शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है.  


ये भी पढ़ें


Direct Cash Transfer: IMF ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया चमत्कार!