भारतीय सिनेमा के सितारों में रजनीकांत की गिनती चोटी पर शामिल लोगों में होती है. यह अकारण भी नहीं है. 72 साल की उम्र में भी वह न सिर्फ लीड रोल कर रहे हैं, बल्कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दे रही हैं. अब तो उनका नाम शेयर बाजार में भी नए रिकॉर्ड बनाने लग गया है.


रजनीकांत की फिल्म को किया प्रोड्यूस


मीडिया कंपनी सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के शेयर बीते कुछ दिनों से रॉकेट बने हुए हैं. चेन्नई हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी का रजनीकांत से खास कनेक्शन है. दरअसल हाल ही में रिलीज फिल्म जेलर को सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है, जो सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है. इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में है और इसी महीने रिलीज होने के बाद यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.


इस तरह चढ़े हैं शेयर के भाव


रजनीकांत की जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई. उसके बाद से सन टीवी के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. इस शेयर में तेजी का दौर उसी समय शुरू हो गया था, जब जेलर के टीजर आने लगे थे और रिलीज के डेट नजदीक आने लगे थे. यह शेयर बुधवार को 613 रुपये के स्तर पर बंद हुआ और आज गुरुवार को दोपहर ढाई बजे 0.55 फीसदी बढ़त के साथ 616.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह 10 अगस्त के बाद से इसमें करीब 12 फीसदी की और 30 जून से अब तक 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.


600 करोड़ के पार निकला आंकड़ा


रजनीकांत की इस फिल्म से कंपनी का फायदा इतने तक सीमित नहीं है. शेयरों के भाव में जबरदस्त तेजी के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे पर भी इसका बड़ा असर होने वाला है. जेलर फिल्म ने अब तक घरेलू बाजार में 320 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि उसकी वर्ल्डवाइड कमाई अब तक 600 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुकी है.


अभी भी नहीं थमी है कमाई


इस कारण बाजार के जानकारों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2023 की अवधि सन टीवी के लिए शानदार होने वाली है. फिल्म अभी भी सिनेमा में चल ही रही है. ऐसे में कमाई का आंकड़ा और बढ़ने वाला है. वहीं बताया जा रहा है कि इस सिनेमा के हिन्दी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने करीब 100 करोड़ रुपये में खरीदा है.


ये भी पढ़ें: नई ऊंचाई पर मारुति सुजुकी, शेयर बाजार में बना दिया रिकॉर्ड, पहली बार भाव 10 हजार के पार