Telugu Desam Party Related Stocks: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू की खुशी लाजिमी है. उनकी पार्टी अब एक बार फिर आंध्र प्रदेश में सरकार बना रही है और केंद्र सरकार में भी वो किंगमेकर की भूमिका में आते दिख रहे हैं. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को लोकसभा चुनाव में कुल 16 सीटें हासिल हुई है वो छठे स्थान पर रही है. एनडीए सरकार में सहयोगी बन चुकी टीडीपी के लिए इस समय चौतरफा मुनाफे का माहौल है. राजनीतिक माइलेज तो मिल ही गया है, अब शेयर बाजार से मौद्रिक फायदा भी जमकर हो रहा है. जानें इसके बारे में-


20 फीसदी तक उछाल के गवाह बने ये शेयर


तेलुगु देशम पार्टी- (टीडीपी) से जुड़ी कंपनियों के शेयर 5 जून को 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. यह तेज रैली लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी की भारी जीत और केंद्र की सत्ता पर काबिज एनडीए का सपोर्ट जारी रखने की खबरों के बाद और बढ़ी है. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की खबरें भी इनसे जुड़ी कंपनियों को फायदा दिला रही हैं. 


हेरिटेज फूड्स के शेयरों में जोरदार उछाल


टीडीपी से जुड़ी कंपनी हेरिटेज फूड्स के शेयरों में भारी खरीदारी देखी जा रही है और इसके चलते एनएसई पर 20 फीसदी की उछाल दर्ज कर चुका है. आज यह 546.50 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया.


TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने की थी हेरिटेज फूड्स की स्थापना


हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने की थी. इसकी मेन कंपनी हेरिटेज फूड्स के तहत तीन कमर्शियल सेगमेंट- डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर शुरू किए गए थे. हेरिटेज फूड्स के प्रमोटरों में से एक एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश भी हैं. कंपनी की अपनी सहायक कंपनी हेरिटेज न्यूट्रीवेट लिमिटेड (HNL) के जरिए जानवरों के चारा कारोबार में भी मौजूदगी है. हेरिटेज फूड्स के दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स जैसे दही, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क वगैरह की खपत भारत के 11 राज्यों में होती है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में हेरिटेज फूड्स के शेयर लगभग 38 फीसदी चढ़े हैं और इस साल स्टॉक में लगभग 80 फीसदी की शानदार उछाल आ चुकी है.


हैरिटेज फूड्स और अमारा राजा एनर्जी एंड में बंपर तेजी


आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अमारा राजा एनर्जी का स्टॉक 14 फीसदी चढ़कर 1233.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) टीडीपी संसदीय दल के पूर्व नेता गल्ला जयदेव हैं जिन्हें लोग जय गल्ला के नाम से भी बुलाते हैं. दो बार के सांसद और अमारा राजा ग्रुप के चीफ ने इस साल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था लेकिन उनकी पार्टी की शानदार जीत से कंपनी को जबरदस्त मुनाफा मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


कभी 14 साल की ऊंचाई तो इस बार 5 महीने का निचला स्तर, सर्विस सेक्टर की ग्रोथ कर रही हैरान


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है. यहां बताए गए शेयर भी बाजार के एनालिसिस के मुताबिक सामने आए हैं.