Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ खुलने वाला है. 3 जुलाई से निवेशक इसमें पैसे लगा पाएंगे. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. इस आईपीओ के जरिए एमक्योर कुल 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं. वहीं कुल 1152.03 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए हैं. अगर आप इस आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि शेयरों का प्राइस बैंड कितना तय किया गया है.


कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड?


एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) ने अपने शेयरों के प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 960 रुपये से लेकर 1008 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी ने 14 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक एक बार में कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों और अधिकतम 14 लॉट यानी 196 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. ऐसे में खुदरा निवेशक 14,112 रुपये से लेकर 1,97,568 रुपये तक के शेयर खरीद सकते हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. कंपनी ने इस आईपीओ में QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा है. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.


रकम का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी


इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा बैंक कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिडेट इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम में से 600 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी. मार्च 2024 तक कंपनी पर 2,091.90 करोड़ रुपये का कर्ज था. वहीं बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.  


कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत?


एमक्योर फार्मा कंपनी का कारोबार भारत समेत यूरोप और कनाडा तक फैला हुआ है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी कमाई का 48.28 फीसदी हिस्सा भारत से कमाया था. इस दौरान कंपनी के प्रॉफिट में 6 फीसदी की कमी आई है और यह यह घटकर 527.60 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की कमाई इस दौरान 11.2 फीसदी बढ़कर 6,658.30 करोड़ रुपये हो गई है. 


जानिए आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स-


एमक्योर का आईपीओ निवेशकों के लिए 3 से 5 जुलाई के बीच खुलेगा. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा. असफल निवेशकों को रिफंड 9 जुलाई को प्राप्त होगा. वहीं डीमैट खाते में शेयर 9 जुलाई को मिल जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई 2024 को होगी. 


ये भी पढ़ें-


National Insurance Awareness Day 2024: बीमा को लेकर बेहतर हुआ माहौल, मंजूर हो रहे 100 में से 94 ग्राहकों के क्लेम