Shark Tank India: अश्नीर ग्रोवर ने शार्क टैंक में 12 जज होने पर कसा तंज, बता डाला इसे जजों का ही ऑडिशन
Ashneer Grover on Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 को लेकर चर्चा चल रही हैं और इसमें इस बार लगातार नए-नए जज शामिल हो रहे हैं. इसी बात पर शो के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर ने शो को मजाक उड़ाया.
Shark Tank India Season 3: शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. जनवरी 2023 से इस शो के ऑन एयर होने की बात कही जा रही है और इसमें हाल ही में नए जज की एंट्री की खबर सामने आई है. शार्क टैंक इंडिया ने इंस्टाग्राम और X पोस्ट के जरिए एडेलवाइज म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता के शो में बतौर जज आने की जानकारी दी. खास बात ये है कि इन्हें मिलाकर शार्क टैंक इंडिया में कुल 12 जज हो चुके हैं. इसी बात को लेकर शो के पूर्व जज और भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने तंज कसा है.
अश्नीर ग्रोवर ने किया एक्स पर पोस्ट-कसा तंज
X पर एक पोस्ट के जरिए अश्नीर ग्रोवर ने लिखा है कि शार्क टैंक 3 दरअसल शार्क टैंक 4 के लिए शार्क्स का ऑडिशन लग रहा है! लाइफ में एक सबक है. जो बात पहले ही हल हो चुकी है उसे नहीं बदलना चाहिए और न ही उसे अनावश्यक समस्या बनाएं. इच्छा है कि मात्रा क्वालिटी का समाधान कर दे!
Shark Tank 3 is ‘audition’ of sharks for Shark Tank 4 ! Life mein ek lesson hai - don’t change and make unnecessary problem of something which is already solved. Wish quantity solves for quality ! https://t.co/EsR6zAdOwZ
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 5, 2023
दरअसल अश्नीर ग्रोवर एक साल पहले ही शार्क टैंक इंडिया शो को छोड़ चुके हैं लेकिन अभी भी गाहे-बगाहे इस बिजनेस रियलटी शो को अपना निशाना बनाए रखते हैं. सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन-3 की स्ट्रीमिंग होगी.
इस सीजन में शामिल होने वाले नए जज के नाम जानें
शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन में राधिका गुप्ता के अलावा भी कई और नए जज आए हैं. इसमें ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल, जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और सीईओ अजहर इकबाल के साथ साथ फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला और Acko General Insurance के सीईओ वरुण दुआ भी इस साल शार्क टैंक इंडिया के पैनल में नए जज के तौर पर शामिल हो रहे हैं.
पहले वाले जज भी मौजूद
शार्क टैंक इंडिया में शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल, लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल, कार देखो के को-फाउंडर और सीईओ अमन जैन, boAt के को-फाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता, एम क्योर की एमडी नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह पहले से ही शार्क टैंक के जज के पैनल में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें