Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया शो के जरिए नए-नए और छोटे स्टार्टअप्स फंडिंग पाने की कोशिश करते हैं और इस शो को देखने वालों की कमी नहीं है. लोगों को ये देखना अच्छा लगता है कि शार्क्स (इंवेस्टर) किस तरह के आइडिया में पैसे लगाना पसंद करते हैं. हालांकि इसके जरिए मिलने वाली फंडिंग को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो निराश कर सकती है.


प्राइवेट सर्किल रिसर्च ने किया एनालिसिस


प्राइवेट सर्किल रिसर्च के जरिए निकाली गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स (इंवेस्टर्स) ने अभी तक सीजन वन के दौरान किए गए 65 वादों में से केवल 27 को ही पूरा किया है और इतने स्टार्टअप्स को फंडिंग या मदद दी है. शार्क टैंक इंडिया के सीजन वन के दौरान शार्क्स ने जो भी कमिटमेंट किए थे, वो सारे अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं.


40 करोड़ रुपये के वादे में से सिर्फ 17 करोड़ अभी तक दिए गए


प्राइवेट सर्किल रिसर्च ने जो विश्लेषण किया है, उसके मुताबिक वैल्यू टर्म्स में देखा जाए तो शार्क्स ने सीजन वन के दौरान कुल 40 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया था पर अब तक केवल 17 करोड़ रुपये ही इंवेस्ट किए गए हैं.


कंटेस्टेंट्स की जुबानी सच आया सामने


इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कंटेस्टेंट्स ने बातचीत के जरिए बताया कि "आमतौर पर किसी फंडिंग ट्रांजेक्शन को पूरा करने में 2-3 महीनों का वक्त लगता है लेकिन कुछ शार्क्स जानबूझकर इस मामले को खींचते हैं. उनको अतिरिक्त पेपरवर्क चाहिए होता है, उनकी लीगल टीम आपके कॉल का जवाब नहीं देती और उनके टीम के सदस्य बेकार के बहाने बनाते हैं जैसे वो छुट्टी पर हैं या नया साल आ गया है." ईटी से बात करते हुए कुछ फाउंडर्स ने कहा कि उन्हें अभी भी फाइनल जवाब का इंतजार है जबकि कुछ स्टार्टअप्स फाउंडर इस उम्मीद को छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं, उनके मुताबिक ये शो केवल एक मार्केटिंग का अवसर है.


सीजन वन के शार्क्स में से किसने कितना पूरा किया वादा


शार्क टैंक के सीजन वन के इंवेस्टर्स में भारत पे फाउंडर अश्नीर ग्रोवर, लेंसकार्ट फाउंडर पीयूष बंसल, शादी डॉटकॉम फाउंडर अनुपम मित्तल, boAt के फाउंडर अमन गुप्ता, ममाअर्थ फाउंडर गज़ल अलघ, शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की चीफ एग्जीक्यूटिव नमिता थापर के नाम थे. इन सात में से नमिता थापर ने सबसे ज्यादा अपने इंवेस्टमेंट के 59 फीसदी कमिटमेंट को पूरा किया. उन्होंने कुल 22 कंपनियों में पैसा लगाने की बात कही थी जिसमें से 13 कंपनियों ने इंवेस्टमेंट फाइलिंग कर दी है. वहीं दूसरी ओर अमुपम मित्तल ने सबसे कम इंवेस्टमेंट कमिटमेंट को पूरा किया. उन्होंने 24 कंपनियों में पैसा लगाने की बात कही जिसमें केवल 7 कंपनियों में पैसा लगाया. उनके इंवेस्टमेंट का प्रतिशत सबसे कम 29 फीसदी पर रहा.


एनालिसिस में सामने आई ये खास बातें


कुल मिलाकर 117 पार्टिसिपेंट्स ने शार्क टैंक सीजन 1 में हिस्सा लिया जिसमें से 65 स्टार्टअप्स को डील के कमिटमेंट मिले. इनमें से नमिता थापर ने सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया जबकि गजल अलघ ने सबसे कम 40 लाख रुपये का निवेश किया था.


शार्क टैंक के बारे में जानें


शार्क टैंक एक रियल्टी टेलीविजन शो है जहां आंत्रप्रेन्योर्स अपने बिजनेस मॉडल को इंवेस्टर्स के पैनल के सामने पेश करते हैं और फंडिंग पाने की कोशिश करते हैं. सबसे पहले इसका प्रसारण अमेरिका में हुआ था.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में नया शिखर, सेंसेक्स और निफ्टी ने छू लिया नया रिकॉर्ड लेवल