Shark Tank India Judge Aman Gupta: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और स्मार्टफोन के लिए इयरफोन, स्पीकर, ईयरबड बनाने वाली कंपनी BoAt के मालिक अमन गुप्ता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. देश के सबसे सफल कारोबारी में शामिल अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने बड़े रियालिटी शो शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में बतौर जज शामिल हुए थे. अब वह इस शो के दूसरे सीजन में भी नजर आने वाले हैं. दिल्ली के रहने वाले अमन गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हेल्थ और वेल्थ को लेकर एक बड़ा दिलचस्प ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया (Social Media)  पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


अमन गुप्ता ने लोगों से हेल्थ पर मांगी सलाह
शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, ' मैं अपनी पूरी जिंदगी पैसे कमाने के चक्कर में अपनी हेल्थ को इग्नोर किया है. भगवान की कृपा से अब मेरे पास धन की कमी नहीं है. अब मैं अपना समय हेल्थ के ऊपर फोकस करना चाहता हूं. अब मैं जंक फूड खाना बंद करके हेल्दी खाना शुरू करने जा रहा हूं. आप मुझे हेल्थ को बेहतर रखने के लिए अच्छी सुझाव जरूर दें. '






अमन गुप्ता की नेटवर्थ जानें-
देश के बड़ी कंपनी बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) की नेटवर्थ की बात करें तो वह बाकी जज के के मुकाबले बहुत आगे हैं. ईयरबड्स, स्पीकर, हेडफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी BoAt की शुरुआत अमन गुप्ता ने साल 2015 में की थी. इसके अलावा अमन के पास शिपरॉकेट, बमर, 10 क्लब जैसे स्टार्टअप में भी हिस्सेदारी है. ऐसे में उनका टोटल नेट वर्थ कुल 700 करोड़ रुपये से अधिक का है. अमन गुप्ता ने कुछ ही सालों में अपनी मेहनत से बोट को देश की टॉप कंपनियों में शामिल कर दिया है.


दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं अमन गुप्ता-
अमन गुप्ता (Shark Tank India Judge Aman Gupta) ने बेहद कम उम्र में ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. साल 1984 में अमन गुप्ता का जन्म एक सामान्य मिडिल क्लास फैमिली में हुआ है. उन्होंने ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद सीए किया है. ग्रेजुएशन उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने ने BoAt की स्थापना की थी. उन्होंने प्रिया डागर से शादी की है और वह दो बेटियों के पिता है. 


ये भी पढ़ें-


Multibagger Stock: इस स्‍टॉक ने अपने निवेशकों को कर दिया मालामाल! 1 लाख रुपये के निवेश को बनाया 10.40 करोड़