अनुपम मित्तल ने पत्नी आंचल कुमार के पोस्ट को किया रीपोस्ट
सोमवार को अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल कुमार ने एक पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली थी जिसमें उनका पूरा परिवार साथ में पोज़ देता नजर आ रहा था. ये तस्वीर किसी पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान खींची गई लग रही थी. अनुपम मित्तल ने अपने पिता की मौजूदगी वाली ये तस्वीर रीपोस्ट की थी और इसके कैप्शन में लिखा था- "Shine on Us Daddy."
अनुपम मित्तल ने हमेशा इस बात को कहा है कि वो अपने पिता के बेहद करीब हैं और शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने हमेशा अपने जीवन से उन्हें प्रेरित किया है. ये पिता की प्रेरणा ही थी जिसने अनुपम मित्तल के मन में आंत्रप्रेन्योरशिप का बीज बोया.
अनुपम मित्तल ने पिछले साल फादर्स डे पर पोस्ट की थी पिता की तस्वीर
अनुपम मित्तल ने पिछले साल अपने पिता की तस्वीर को फादर्स डे पर पोस्ट किया था और इस केक काटने वाली तस्वीर में उनके पिता के साथ अमुपम मित्तल की बेटी भी मौजूद थीं.