Shark Tank India Season 2: मशहूर बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो (Business Realty Show) शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका पहला सीजन काफी शानदार रहा और देश की जनता ने इसे खूब पसंद किया. अब इसका दूसरा सीजन नए साल के दूसरे दिन 2 जनवरी से शुरू होने वाला है. हालांकि, इस बार शो में एक शार्क को रिप्लेस कर दिया है.


इस सीजन में दर्शक पहले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को काफी मिस कर सकते हैं. इस सीजन में अशनीर को अमित जैन (Amit Jain) ने रिप्लेस कर दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये नया जज...


अशनीर ग्रोवर हुए बाहर


इस बार 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में दर्शक अशनीर ग्रोवर का जलवा नहीं देख सकेंगे. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि अशनीर ग्रोवर को शो से बाहर कर दिया गया है. अशनीर के साथ गजल अलघ भी इस बार दूसरे सीजन में शामिल नहीं होगी.


कार देखो के मालिक हैं अमित जैन


अशनीर ग्रोवर को दूसरे सीजन में रिप्लेस करने वाले जज अमित जैन कार देखो कंपनी के सीईओ (Amit Jain CEO of Car Dekho Company) हैं. उनकी कंपनी यूज्ड कार की खरीद बिक्री ऑनलाइन कराती है. साल 2006 में अमित जैन और उनके भाई अनुराग ने अपने गैराज को एक ऑफिस में बदल दिया था और अपनी कंपनी 'गिरनारसॉफ्ट' लॉन्च की थी, लेकिन उनके स्टार्टअप को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद साल 2008 में, अमित और उनके भाई ने दिल्ली में ऑटो एक्सपो में भाग लिया, जहां पर उन्होंने कार देखो लॉन्च की. बता दें कि कार देखो वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये लोगों को सही गाड़ी खरीदने में मदद करती है.


आईआईटी दिल्ली से की पढ़ाई


अमित ने अपनी पढ़ाई जयपुर और दिल्ली से पूरी की है. उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर में पूरी की और 1999 में IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. अमित ने साल 1999-2000 में, अमित ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था. बाद में वह एक अन्य सॉफ्टवेयर फर्म के लिए काम करने के लिए ऑस्टिन चले गए थे. अमित जैन के पिता का निधन हो चुका है. उनके पिता प्रशांत जैन आरबीआई के पूर्व अधिकारी थे. वहीं उनकी मां नीलमा जैन एक गृहिणी हैं.


इतनी है अमित जैन की नेट वर्थ 


शार्क टैंक इंडिया वेबसाइट के अनुसार, अमित जैन की कुल संपत्ति 360 मिलियन अमरीकी डॉलर है. कार देखो कंपनी ने कई वाहन निर्माताओं के 4000 से अधिक कार डीलरों और कई वित्तीय संस्थानों के साथ वाहनों की खरीद की सुविधा के लिए टाई-अप कर रखा है. इसके निवेशकों में Google Capital, Tybourne Capital, Hillhouse Capital, Sequoia Capital, HDFC Bank, रतन टाटा और टाइम्स इंटरनेट तक शामिल हैं.


ये होंगे शो के जज


इस बार इस शो में बतौर जज के रूप में शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह (Vinita Singh, Co-Founder of Sugar Cosmetics), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एक्सक्यूटिव डाएरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar, Executive Director, Emcure Pharmaceuticals), पीपल ग्रुप-शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल (Anupam Mittal, CEO of People Group-Shaadi.com) के साथ को-फाउंडर और boAt लाइफस्टाइल के सीएमओ अमन गुप्ता (Aman Gupta, Co-Founder and CMO, Boat Lifestyle) और लेंसकार्ट.कॉम के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसर (Piyush Bansar, Founder & CEO, Lenskart.com) भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Tax Benefit: ELSS, PPF और ULIP में निवेश के लिए कौन-सा विकल्प रहेगा शानदार? जानिए किसमें कितनी मिलेगी छूट