Shark Tank India Season-2 : देश में बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के सीजन 2  की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. यह शो देश के कई स्टार्टअपस शुरू करने वाले, और बिज़नेस से जुड़े लोगों की पहली पसंद बन गया है. शो के एक एपिसोड में दिल्‍ली IIT के छात्रों ने अपना एक आइडिया पेश किया है, जिसे देखकर शार्क टैंक इंडिया के सभी जज हैरान हो गए. साथ ही छात्रों की डिमांड को मानते हुए हाथों-हाथ 75 लाख रुपये की फंडिंग देने की पेशकश की है.


लैपटॉप का नाम प्राइमबुक 


शार्क टैंक के शो पर IIT के इन छात्रों ने एंड्रॉयड पर चलने वाले महज 15 हजार में शानदार लैपटॉप बनाया है. जिसे देखकर ‘शार्क्‍स’ जजों के बीच निवेश देने को लेकर होड़ मच गई. दिल्ली IIT के छात्रों को स्‍टार्टअप प्राइमबुक (Primebook) के लिए 75 लाख रुपये का फंड का ऑफर मिल गया है. 


4G सिम का मिलेगा सपोर्ट 


मेड इन इंडिया (Make In India) के तहत बनाए गए एंड्रॉयड लैपटॉप (Android Laptop) Primebook में 4G सिम का सपोर्ट दिया गया है. IIT के स्टूडेंट्स ने इसका नाम प्राइमबुक (Primebook) 4G रखा हैं. यह Android -11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है, साथ ही PrimeOS की पूरी तरह टेस्टिंग हो चुकी है.


3 फीसदी इक्विटी के लिए मिला फंड


आईआईटी छात्रों ने अपने प्रोडक्‍ट के बारे में कई तरह की खासियत पेश की है. शार्क टैंक इंडिया के 5 जजों ने उसमें पैसे लगाने का ऐलान कर दिया. जज पीयूष बंसल और अमन गुप्‍ता से 3 फीसदी इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये का फंड जुटा लिया है. Primebook स्‍टार्टअप को पांचों जजों की ओर से संयुक्‍त रूप में ऑफर मिलने के साथ विनीता, अमन, पीयूष, अनुपम और नमिता की ओर से अलग-अलग पेशकश भी हुई.


12 घंटे मिलेगा बेटरी बैकअप


इस लैपटॉप में 2 लाख से ज्‍यादा ऐप को डावनलोड करके चलाया जा सकता हैं. इस लॅपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 12 घंटे तक का बैकअप मिलेगा. इस लैपटॉप में 11.6-inch HD Screen वाला डिस्‍प्‍ले और 4GB LP DDR3 + 64GB eMMC की मेमोरी है, जो 200 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. लैपटॉप में 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगाया गया है.


 


यह भी पढ़ें


Nykaa Share Price: नायका के शेयरों ने निवेशकों को किया कंगाल! अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक