Shark Tank India: सिर्फ 5,000 रुपये में शुरू किया ये बिजनेस आज करोड़ों का टर्नओवर, शार्क टैंक शो में खूब मिले पैसे!
Shark Tank India: गीता पाटिल ने 2017 में अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. उन्होंने इस बिजनेस को सिर्फ 5000 रुपये में शुरू किया था और आज के समय में करोड़ों का टर्नओवर है.
Shark Tank India: मुंबई की रहने वाली गीता पाटिल ने 2017 में सिर्फ 5000 हजार रुपये में होममेड स्नैक्स का बिजनेस (Home Made Snacks Business) शुरू किया था. आज के समय में इनका यह कारोबार करोड़ों का टर्नओवर दे रहा है. अपने इस कारोबार को और आगे ले जाने के लिए गीता पाटिल बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में पहुंची थीं, जिसके बाद इनकी किस्मत और चमक गई.
शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में गीता पाटिल के बिजनेस में जजों ने दिलचस्पी दिखाई. शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल ने 4 फीसदी इक्विटी के लिए 40 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया. वहीं अमन गुप्ता ने 5 फीसदी इक्विटी शेयर के लिए 40 लाख रुपये निवेश की पेशकश की. वहीं पीयूष बंसल ने 40 लाख रुपये, 4 फीसदी इक्विटी निवेश के लिए ऑफर किया. गीता पाटिल ने अंत में अनुपम और पीयूष मित्तल के ऑफर को स्वीकार किया है.
कैसे शुरू हुआ था बिजनेस
गीता पाटिल ने बताया कि 2017 में उन्होंने अपने बेटे विनित और उसके दोस्त दर्शील के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई थी. शुरुआत में इन्होंने इस बिजनेस में सिर्फ 5000 रुपये लगाए थे. अच्छी ग्रोथ होने के साथ ही इस कारोबार को और बढ़ाया. देखते ही देखते इनके बिजनेस का टर्नओवर करोड़ों में हो गया.
होममेड स्नैक्स में कौन-कौन सी चीजें
47 साल के गीता पाटिल को लोग पाटिल काकी के नाम से भी जानते हैं. मुंबई में ये पाटिल काकी ब्रांड के नाम से होममेड स्नैक्स का कारोबार चलाती हैं. इनके स्नैक्स में चकली, चिवड़ा, पुरनपोली, मोदक और कई तरह की चीजें शामिल हैं. इसके साथ ही वे ड्राई स्नैक्स भी बेचती हैं.
एक रात में बनी वेबसाइट
पाटिल काकी के कहने पर विनीत और दर्शील ने एक रात में वेबसाइट बना डाली. वेबसाइट से उन्हें बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलने लगे. शार्क टैंक में जाने के बाद गीता पाटिल की वेबसाइट पर लाखों लोगों ने सर्च किया, जिस कारण उनकी ये वेबसाइट क्रैश हो गई.
यह भी पढ़ें
Apple CEO Salary: एप्पल के CEO की सैलरी में बड़ी कटौती, 40 फीसदी से ज्यादा कम हो गया वेतन