Shark Tank India Judge Anupam Mittal: सोनी टीवी बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) के जज और शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों के लिए अक्सर शॉक टैंक से जुड़े BTS शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही वह अपने पर्सनल जिंदगी और कंपनी से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अनुपम ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से एक सवाल किया. जिसका नेटिजन्स ने काफी मजेदार जवाब भी दिए.


अनुपम मित्तल को है स्मार्टफोन की 'लत'


अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए अनुपल मित्तल ने लिखा कि मैं फोन को देख रहा हूं और फोन मुझे देख रहा है. क्या बीमारी है यार...कोई इसका उपाय बताओ ? अनुपम मित्तल के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कहा कि उनके साथ ही कुछ ऐसा ही है. इसके साथ ही बहुत से यूजर्स ने कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.






 


लोगों ने दिए फनी रिएक्शन-


अनुपम की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. कुल 1,15,467 लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इसके साथ ही लोगों ने कमेंट में कई मजेदार टिप्स भी सुझाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप Nokia Basics का इस्तेमाल शुरू कर दें. वहीं एक ने सलाह दी की इस लट को दूर करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन से ज्यादा से ज्यादा दूरी बना लें. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि वहां हॉलिडे पर जाओ जहां स्टार्टअप के लिए कोई नेटवर्क न हो.  


अनुपम मित्तल का कितना है नेट वर्थ?


देश की बड़ी matrimonial वेबसाइट Shaadi.com के मालिक अनुपम मित्तल भी करोड़ों के मालिक हैं. बता दें कि अनुपम मित्तल ने साल 1996 में शादी डॉट काम को शुरू किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अब तक उन्होंने कुल 220 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये की है.


ये भी पढ़ें-


Layoffs: स्टार्टअप कंपनी MyGate ने की 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण