टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया'(Shark Tank India) का पहला सीजन खत्म हो गया है. शो का पहला सीजन जबरदस्त कामयाब रहा. इस सीजन के पैटर्न ने लोगों को खूब आकर्षित किया. जिन लोगों ने अपना स्टार्टअप (Startup) किया था और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए निवेश (Investment Tips) की जरूरत थी वह सब लोग इस शो में आए. शो में दूसरे कारोबारी और जज भारत पे (Bharatpe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover), एमक्योर फार्मा की ईडी नमिता थापर (Namita Thapar), लेंसकार्ट के पीयूष बंसल (Peyush Bansal), बोट (Boat) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta), मामाअर्थ की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) और शुगर की विनिता सिंह इस शो में बतौर जज बनकर आए.


इस शो की सबसे खास बात ये रही कि यह आम लोगों को बिजनेस की बातें बहुत आसान शब्दों में समझाया है. इसके साथ ही लोगों को अपना कारोबार खोलने यानी स्टार्टअप करने की प्रेरणा मिली है. इस पहले सीजन में कुछ 67 स्टार्टअप (Startup) को  42 करोड़ रुपये मिले. इस शो से लोगों को निवेश के कई गुण सीखने को मिले. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शार्क टैंक इंडिया से हमें निवेश के कौन से टिप्स के बारे में पता चला-


बिना जानकारी के निवेश से बचें
इस शो से यह बात सीखने को मिली कि हमें बिना सही जानकारी के बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए. कभी-कभी कुछ चीजों में निवेश पर बेहतर रिटर्न (Good Return Investment Tips) मिलने की संभावना लगती है लेकिन, उस बारे में हमारी जानकारी कम होती है. ऐसे में बिना जानकारी के किसी भी चीज में निवेश से बचे. इससे आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


कीमतें बहुत जरूरी है
कई बार इस शो में देखा गया कि जज ने इस कारण निवेश करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी मांगी गई रकम उनके कारोबार की तुलना में ज्यादा थी. ऐसे में इस तरह के कारोबार में आगे निवेश करने पर कोई लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में निवेश केवल उन चीजों पर करना चाहिए जिसकी कीमत आपको आगे लाभ दिलवा सकती हैं.


दूसरों को देखकर Decision न लें
हमेशा निवेश करते समय इस बात का ध्यान रखें कि दूसरों को देखकर निवेश न करें. कई बार शो में एक जज को कोई आईडिया बहुत ज्यादा पसंद आया तो वहीं दूसरों को नहीं. ऐसे में किसी ने भी दूसरों के हिसाब से निवेश किया और अपने हिसाब से निवेश के प्लानिंग (Investment Planning) की. 


ये भी पढ़ें-


PM Cares for Children स्कीम के तहत सरकार बच्चों को देती है 10 लाख रुपये, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट


असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा म्यूचुअल फंड में Invest करने का मौका, इस कंपनी ने शुरू की यह सुविधा