Life Insurance Policy Maturity: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से देश में लगे लॉकडाउन ने ज्यादातर लोगों की नोकरिया चली गई. देश की बड़ी संख्या में लोग आर्थिक तंगी का शिकार हुए हैं और अभी भी उस तंगी से लोग उबर नहीं पाए हैं. लिहाजा अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने जीवन बीमा पॉलिसी यानी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को मैच्योर होने से पहले ही बंद करवा रहे हैं. देश के ज्यादातर बीमाधारक अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योेर (Life Insurance Policy Mature) होने से पहले ही उसे बंद करवाते जा रहे हैं. 


2.30 करोड़ पॉलिसी हुई बंद 
वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 में 3 गुना यानी 2.30 करोड़ बीमा पॉलिसी मैच्योरिटी होने से पहले बंद का दी गईं हैं. बीमा सेक्टर के लिए काम कर रही 24 में से 16 बीमा कंपनियों के सरेंडर पॉलिसीधारकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.


इन कंपनियों के बीमा हुए सरेंडर  
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले वित्त वर्ष 2022 में विभिन्न बीमा कंपनियों के इंश्योरेंस पॉलिसी को तय समय से पहले बंद करने वालें पॉलिसीधारकों की संख्या में तेजी आई है. देशभर में 24 बीमा कंपनियों में से 16 कंपनियों की सरेंडर बीमा पॉलिसियों की संख्या वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 में 3 गुना बढ़ गई है. यानी पॉलिसीधारक बीमा कंपनियों के इंश्योरेंस पॉलिसी को निर्धारित समय से पहले बंद करवा रहे हैं. 69.78 लाख जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) वित्त वर्ष 2020-21 में सरेंडर हुई थी और वित्त वर्ष 2021-22 में 2.30 करोड़ बीमा पॉलिसी समय से पहले ही बंद करा दी हैं.


इन कंपनियों से आई रिपोर्ट
देश में बीमा सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India), मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) भी शामिल हैं. इन कंपनियों की पॉलिसी लोग सरेंडर कर रहे हैं. इस सूची में आदित्य बिड़ला सनलाइफ, कोटक महिंद्रा, टाटा एआईए, एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस, केनरा-एचएसबीसी, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, फ्यूचर जेनेराली इंडिया, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस, अवीवा जीवन बीमा और भारती एक्सा भी शामिल है.


LIC के 43,306 रुपये के प्लान सरेंडर 
वित्त वर्ष 2021-22 में जीवन बीमा पॉलिसियों की एवरेज सरेंडर वैल्यू 62,552 रुपये, वित्त वर्ष 2020-21 में एवरेज सरेंडर वैल्यू 1,67,427 रुपये रुपये थी. वित्त वर्ष 2021-22 में LIC की 2.12 करोड़ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करा दी हैं. जिनकी सरेंडर वैल्यू महज 43,306 रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में सरेंडर वैल्यू 1,49,997 रुपये थी‍.


ये भी पढ़ें: 


One Nation, One Fertiliser : 2 अक्‍टूबर से ‘भारत’ नाम के ब्रांड से मिलेंगे सभी उर्वरक, कंपनियों हो रही नाराज


MSME Samadhaan Portal : MSME समाधान पोर्टल पर छोटे कारोबारियों के लटके 30 हजार करोड़ रुपये, देखें क्या है मामला