Shashi Ruia Death: एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया (Shashi Ruia) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से एस्सार समूह (Essar Group) के साथ-साथ पूरा उद्योग जगत शोक में डूबा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो बीती रात यानी 25 नवंबर की रात के करीब 12 बजे मुंबई में उन्होंने आखिरी सांसें लीं.
रुइया हाउस में शशि रुइया का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शाम 4 बजे के करीब उन्हें पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रुइया हाउस से बाणगंगा शमशान घाट के लिए ले जाया जाएगा. शशि रुइया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर अपने पोस्ट में कहा, "दूरदर्शी नेतृत्व वाले महान शख्स थे जिसने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया. उनका निधन काफी दुखद है."
उद्योगपति शशि रुइया ने साल 1965 में उद्योग की दुनिया में अपना कदम रखा और अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने साल 1969 में अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी. यह समूह स्टील, एनर्जी, शिपिंग, पोर्ट्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है. एस्सार समूह की वेबसाइट के अनुसार, फंड की पोर्टफोलियो कंपनियां कुल मिलाकर 14 बिलियन डॉलर की कमाई करती है.
ये भी पढ़ें