शशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक के नए सीईओ होंगे. जगदीशन आदित्य पुरी की जगह लेंगे सूत्रों के मुताबिक आरबीआई नेएचडीएफसी बैंक के नए सीईओ के तौर पर जगदीशन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने सोमवार देर रात जगदीशन की नियुक्ति को अपनी हरी झंडी दी.जगदीशन आदित्य पुरी की कुर्सी संभालेंगे. आदित्य पुरी पिछले 26 साल से बैंक के सीईओ हैं. पुरी इस साल अक्टूबर में रिटायर होंगे.
कैजाद भरूचा और सुनील गर्ग भी थे रेस में
जगदीशन के साथ कैजाद भरूचा और सुनील गर्ग भी सीईओ की रेस में थे. लेकिन कई राउंड के इंटरव्यू के बाद आखिर जगदीशन के नाम पर सहमति बन गई. बैंक ने अपने नए सीईओ की तलाश के लिए पिछले साल नवंबर में एक छह सदस्य सर्च कमेटी बनाई थी. चयन प्रक्रिया में मदद के लिए एचडीएफसी ने एगोन जेन्हडर की मदद ली थी. पुरी इस सर्च कमेटी के एडवाइजर की भूमिका निभा रहे थे.जेन्हडर एचडीएफसी बैंक के सीईओ के लिए जिन अन्य लोगों के नाम सुझाए थे उनमें मास्टर कार्ड की सीईओ अजय बंगा भी शामिल हैं. वह जनवरी 2021 में कंपनी के चेयरमैन का पद संभाल सकते हैं. डीबीएस बैंक के ग्लोबल सीईओ पीयूष गुप्ता का नाम भी एचडीएफसी बैंक के सीईओ के तौर पर सुझाया गया था.
एचडीएफसी बैंक के कई सीनियरों ने दे दिया था इस्तीफा
पिछले कुछ महीनों के दौरान एचडीएफसी बैंक से कई सीनियर लेवल के अधिकारी निकल चुके हैं. इनमें प्राइवेट बैंकिंग के ग्रुप हेड अभय ऐमा, सिक्योर्ड व्हेकिल्स लोन के ग्रुप हेड अशोक खन्ना और चीफ इनफॉरमेशन ऑफिसर मुनीश मित्तल शामिल हैं. ये सभी काफी सीनियर हैं और पुरी के नजदीकी सहयोगी रहे हैं. खन्ना पर अपने हितों को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे. उन पर आरोप था कि बैंक ने जिन गाड़ियों को फाइनेंस किया था, उनकी जीपीएस की खरीदारी में उनका हाथ था. जबकि ऐमा और मित्तल ने निजी कारणों से बैंक छोड़ा. 2018 में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक से बड़े अधिकारियों के भी निकलने का सिलसिला शुरू हुआ था. बैंक की चीफ शिखा शर्मा के इस्तीफे के बाद कई बड़े अधिकारी इसे छोड़ कर चले गए थे. बाद में अमिताभ चौधरी को एक्सिस बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया.