शिव नादर ने छोड़ा HCL के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद, करते रहेंगे कंपनी का मार्गदर्शन
अपनी बुद्धिमता और मेहनत से एचसीएल कंपनी को ग्लोबल बनाने वाले इसके मालिक शिव नादर ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को छोड़ दिया है. हालांकि वे अगले पांच साल तक कंपनी को मार्गदर्शन देते रहेंगे.
आईटी इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित शख्सियतों में से एक शिव नादर (Shiv Nadar) ने अपनी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (HCL Technologies Ltd) के मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर और चीफ रणनीतिक अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 19 जुलाई से लागू हो गया है. इसी दिन वे 76 साल के हो गए. हालांकि नादर अगले पांच साल तक कंपनी बोर्ड के चैयरमैन एमिरेट्स (मानद अध्यक्ष) और रणनीतिक सलाहकार की हैसियत से मार्गदर्शन देते रहेंगे. नादर ने 1976 में देश का पहला स्टार्ट अप शुरू किया था और उन्होंने इस कंपनी को ग्लोबल पहचान दिलाई थी. नादर के स्थान पर कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार (C. Vijayakumar) को पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. पिछले साल शिव नादर की इकलौती बेटी रश्मि नादर मल्होत्रा को कंपनी का चेयरपर्सन नियुक्त किया था.
जून की तिमाही में 3214 करोड़ की कमाई
एचसीएल ने सोमवार को ही पहली तिमाही की कमाई की घोषणा करते हुए अपनी प्रतिष्ठा का कायम रखा है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2022 में सकारात्मक मांग के माहौल के कारण कंपनी के राजस्व में दोहरे अंकों की वृद्धि होगी. कंपनी ने अनुमान लगाया है कि ब्याज और टैक्स से पहले कंपनी की आय का मार्जिन 19 से 20 प्रतिशत तक रहेगा. एचसीएल ने इस जून की तिमाही में 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए 3214 करोड़ की शुद्ध आय अर्जित की है. हालांकि ब्लूमर्ग के अनुमान 3255 करोड़ से यह थोड़ा कम है.
डिजिटल बिजनेस में भी मजबूत पकड़
डिजिटल बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन करते हुए कंपनी के पहली तिमाही का राजस्व 20,068 करोड़ हो गया है जो पिछले साल की तुलना में 12.5 प्रतिशत ज्यादा है. स्थिर मुद्र के आधार पर कंपनी ने पिछले कई साल से डिजिटल बिजनेस में 29 प्रतिशत की वृद्धि को बरकरार रखा है. डिजिटल बिजनेस कंपनी के कुल राजस्व में 23.7 प्रतिशत का सहयोग करता है.
देश का पहला स्टार्टअप
शिव नादर कंप्यूटिंग और IT इंडस्ट्री के जानेमाने नाम हैं. 1976 में उन्होंने HCL Group शुरू किया था. इस कंपनी को देश का पहला स्टार्टअप माना जाता है. शिव नाडर की लीडरशिप में पिछले 45 साल के भीतर कंपनी ने स्टार्टअप से ग्लोबल IT कंपनी का रुतबा हासिल कर लिया है. फिस्कल ईयर 2021 में कंपनी की आमदनी 10 अरब डॉलर पहुंच गई. HCL की 60 फीसदी हिस्सेदारी शिव नादर के पास है. कंपनी के सारे अहम फैसले चेयरपर्सन रोशनी नादर लेंगी.
ये भी पढ़ें-