Gold Loan: अब डिजिटल गोल्ड के बदले में मिलेगा 60,000 तक का लोन, सिर्फ 1 फीसदी देना होगा ब्याज, चेक करें डिटेल्स
Shivalik Small Finance Bank: अगर आप भी डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के बदले लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए यह काम और भी आसान हो गया है.
Shivalik Small Finance Bank: अगर आप भी डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के बदले लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए यह काम और भी आसान हो गया है. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने मंगलवार को डिजिटल गोल्ड के बदले लोन की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर फिनटेक फर्म इंडियागोल्ड (Indiagold) के साथ भागीदारी की घोषणा की है.
मिलेगा 60,000 रुपये तक का लोन
SSFB ने एक बयान में कहा कि कंपनी की इस पहले के जरिए ग्राहकों को 60,000 रुपये का तत्काल लोन और डिजिटल लोन के लिए आप डिजिटल तरीके से रखे हुए सोने का इस्तेमाल कर सकते हैं. लोन का भुगतान करने पर ग्राहकों के पास नया कर्ज लेने या फिर अपना गोल्ड दोबारा प्राप्त करने का ऑप्शन मिलेगा.
1 फीसदी ब्याज पर मिल जाएगा लोन
बयान के मुताबिक, ग्राहक गोल्ड लोन शुरुआत में मंथली 1 फीसदी ब्याज पर ले सकेंगे. ग्राहकों को अपनी स्वर्ण संपत्ति के एवज में कर्ज लेने को लेकर शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इसके साथ ही उन्हें कम कागजी दस्तावेजों के साथ तुंरत कर्ज मिलेगा और कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं देना होगा.
क्यो बोले गौरव मित्तल?
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव मित्तल ने कहा कि एक प्रोग्रेसिव भारतीय बैंक होने के नाते, Shivalik Bank के पास ग्राहकों की सुविधा के लिए एक मजबूत डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण है. बैंक अपने ग्राहकों को कई और ऐसी ही सुविधाएं प्रदान करता है. उन्होंने कि इस डिजिटल गोल्ड पर लोन की स्कीम से उन लोगों को बड़ी राहत होगी, जो किफायती लोन पाने के लिए अपने डिजिटल गोल्ड पर लिक्विडिटी तलाश रहे थे.
यह भी पढ़ें:
IRDA: बीमा कंपनियों की आय में हुआ 42 फीसदी का इजाफा, LIC को हुआ सबसे ज्यादा फायदा