इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग ने अपने हालिया आईपीओ के निवेशकों को अच्छी कमाई करा दी है. पिछले सप्ताह आए आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर आज गुरुवार को बाजार पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने शेयर बाजार पर 8 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार की शुरुआत की.


लिस्टिंग से इतने फायदे में आईपीओ इन्वेस्टर


श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का शेयर आज सुबह बीएसई पर 90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से करीब 8.4 फीसदी ज्यादा है. आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 83 रुपये का था. मतलब कंपनी का शेयर 8.4 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 8 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो गई. वहीं एनएसई पर शेयर 11.93 फीसदी प्रीमियम के साथ 92.90 रुपये पर लिस्ट हुआ.


एक लॉट पर निवेशकों के बने इतने पैसे


यह आईपीओ पिछले सप्ताह 5 सितंबर को खुला था और बोली लगाने के लिए 9 सितंबर तक खुला रहा था. मेनबोर्ड पर आया यह आईपीओ 169.65 करोड़ रुपये का था. आईपीओ में एक लॉट में 180 शेयर शामिल थे, जिसके चलते निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये लगाने की जरूरत थी. एनएसई पर 90 रुपये पर लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू 16,200 रुपये हो गई है. यनी हर लॉट पर निवेशकों को 1,260 रुपये की कमाई हुई है.


ये प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है कंपनी


श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग 2001 में स्थापित कंपनी है, जो कई तरह के इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर, लार्ज फ्लेक्सिबल बैग, वुवेन सैक, वुवेन फैब्रिक, नैरो फैब्रिक, टेप आदि शामिल हैं. कंपनी ऑनरेबल पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री तिरुपति बालाजी एफआईबीसी लिमिटेड और जगन्नाथ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे सब्सिडियरी के माध्यम से काम करती है.


आईपीओ को मिला था ऐसा रिस्पॉन्स


कंपनी ने अपने आईपीओ के ड्राफ्ट में बताया था कि वह इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पुराने कर्ज को चुकाने में करने वाली है. उसके अलावा कुछ पैसे को सब्सिडियरी में इन्वेस्ट किया जाएगा. कंपनी आईपीओ के फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरा करने में करेगी. आईपीओ को करीब 125 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. उसे क्यूआईबी कैटेगरी में 150.87 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 210.12 गुना और रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था.


ये भी पढ़ें: बजाज के नए आईपीओ से टूटे सारे पुराने कीर्तिमान, साढ़े 6 हजार करोड़ के बदले आईं इतने लाख करोड़ की बोलियां