खुल गया श्रीराम AMC का मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड, 18 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कर सकेंगे NFO में निवेश
Shriram AMC NFO: श्रीराम एएमसी के न्यू फंड ऑफर के तहत निवेशकों का पैसा इक्विटी, डेट या गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ जैसे ऐसेट क्लास में निवेश किया जा सकता है.
Shriram AMC NFO: श्रीराम ग्रुप की ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी श्रीराम एएमसी ने आज 18 अगस्त से श्रीराम मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड लॉन्च कर दिया है. ये एनएफओ 18 अगस्त यानी आज से 1 सितंबर 2023 तक खुला रहेगा. इस न्यू फंड ऑफर (NFO) का लक्ष्य है कि ये लंबे समय में महंगाई से निपटने वाले वैल्थ क्रिएशन फंड दे सके. इसके लिए ये फंड मल्टीपल ऐसेट्स में निवेश करता है जैसे कि इक्विटी, डेट या गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ जैसे ऐसेट क्लास में निवेश करता है.
इस फंड का 65 फीसदी से 80 फीसदी तक का कोष इक्विटी में निवेश किया जाएगा. इसके पीछे श्रीराम एएमसी के ईक्यूआई मॉडल के तहत 30 से 40 स्टॉक्स वो होंगे जो श्रीराम प्रोप्राइटरी के अंतर्गत हों.
इस एनएफओ के तहत जो 65 फीसदी एलोकेशन इक्विटी में किया जा रहा है, वो इस बात की इजाजत देते हैं कि निवेशकों को 10 फीसदी का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स का फायदा मिल सके. ये अपने कुल फंड का 10 से 25 फीसदी एलोकेशन हाई क्वालिटी यानी (AAA) शॉर्ट से मीडियम टर्म डेट शेयरों में करेंगे. इसमें भी खास तौर पर सरकारी या सरकार समर्थित सिक्योरिटीज में करेंगे जिससे किसी भी तरह का क्रेडिट रिस्क ना हो. 10 से 15 फीसदी फंड का एलोकेशन गोल्ड या सिल्वर ईटीएफ में किया जाएगा. इसके अलावा इसमें ऑप्शन रहेगा कि 10 फीसदी एलोकेशन रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) में और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स् (InvITs) में किया जा सकेगा.
निवेश के विकल्प
निवेशक इस फंड में लगाातर सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकेंगे, टॉप -अप या सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान्स (STP) को भी लिक्विड या ओवरनाइट फंड ऑप्शन के जरिए इसमें पैसा लगा सकेंगे. अपने वित्तीय और पारिवारिक आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इस फंड में पैसा लगाने का विकल्प अपनाया जा सकता है. इस फंड में कोई लॉक-इन पीरियड शामिल नहीं है. इसमें निवेश करने के लिए एकमुश्त पैसा लगाने के लिए 5000 रुपये, एसआईपी के लिए हर तिमाही में 1000 रुपये से 3000 रुपये का निवेश किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
China: बूढ़ा हो रहा पड़ोसी देश चीन, ड्रैगन पर मंडरा रहा कुछ इस तरह का खतरा