IPO News: अगर आप भी किसी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो इस साल के आखिरी महीने में भी आपको कई मौके मिल रहे हैं. फिलहाल आज श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. कंपनी का आईपीओ को पहले दिन 89 फीसदी अभिदान मिला है. आप 10 दिसंबर तक कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. 


इस साल का है 57 आईपीओ
आपको बता दें यह इस साल का 57वां आईपीओ है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिविजुअल निवेशकों को 4.85 गुना अभिदान मिला है. कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये जुटाए थे. 


जानें कितना मिला किसको अभिदान?
आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की तरफ से की गई 2,93,51,639 शेयरों की पेशकश पर कुल 2,60,79,375 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में चार फीसदी तथा कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों पर 36 फीसदी अभिदान मिला.


10 दिसंबर को बंद होगा आईपीओ
आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 350 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 113 से 118 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 10 दिसंबर को बंद होगा.


14,750 रुपये का करना होगा निवेश
Shriram Properties ने 113 से 118 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. अपर प्राइस बैंड के बेसिस पर कंपनी बाजार से 600 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. कंपनी ने 14,750 रुपये के 125 शेयरों का एक लॉट साइज फिक्स किया है. कोई भी छोटा निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिये आईपीओ में आवेदन कर सकता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 
Earn Money: आपके पास भी है 786 नंबर का ये वाला नोट तो मिलेंगे पूरे 3 लाख रुपये, जानिए कैसे?


Multiple Bank Accounts: अगर आपका भी एक से ज्यादा बैंक में है अकाउंट तो होगा बड़ा नुकसान, फटाफट बंद करा दें खाता!