Shriram Properties Shares: साउथ इंडिया की आवासीय रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर्स आज मार्केट में लिस्ट हुए हैं. कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग से निवेशकों में काफी निराशा देखने को मिली है. कंपनी के शेयर्स 118 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 20 फीसदी डिस्काउंट पर यानी 94 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. हालांकि कमजोर लिस्टिंग के बाद इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली थी.
16 फीसदी गिरकर हुए बंद
आपको बता दें दिनभर के कारोबार के बाद श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को पहले दिन 118 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 16 फीसदी टूटकर बंद हुए. इससे पहले दिन में शेयर लगभग 24 फीसदी टूटकर लिस्ट हुए थे.
99.40 रुपये पर बंद हुए शेयर्स
कारोबार के अंत में शेयर 15.76 फीसदी गिरकर 99.40 के भाव पर बंद हुए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसने 23.72 फीसदी की गिरावट के साथ 90 रुपये के भाव पर शुरुआत की और 16.18 फीसदी गिरकर 98.90 रुपये पर बंद हुआ.
4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
कंपनी के आईपीओ को 4.60 गुना अभिदान मिला था. इसके अलावा कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति की बात करें तो कोरोना की वजह से कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है. वित्त वर्ष 2019 में इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 48.79 करोड़ रुपये था जबकि अगले वित्त वर्ष में इसे 86.39 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अगले ही वित्त वर्ष 2021 में इसकी स्थिति बेहतर हुई लेकिन फिर भी इसे 68.18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.