देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में हुई मामूली वृद्धि, SIAM की रिपोर्ट
देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 0.28 प्रतिशत बढ़कर 2,85,027 इकाइयों पर रही.
![देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में हुई मामूली वृद्धि, SIAM की रिपोर्ट SIAM repots said, Total passenger vehicle sales in the domestic market increased 0.28 percent In October देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में हुई मामूली वृद्धि, SIAM की रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/11133427/vehicle.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में मामूली 0.28 प्रतिशत बढ़कर 2,85,027 वाहन रही. एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में ऐसे वाहनों की बिक्री 2,84,223 इकाई रही थी. भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इनमें कहा गया है कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री की अगर बात की जाये तो यह 6.34 प्रतिशत घटकर 1,73,649 कार रही. अक्टूबर 2018 में यह 1,85,000 इकाई रही थी.
सियाम के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.88 प्रतिशत घटकर 11,16,970 इकाई रही. पिछले साल अक्टूबर में 13,27,758 मोटरसाइकिलें बेचीं गईं.
सियाम के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर माह में दुपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.43 प्रतिशत घटकर 17,57,264 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह में 20,53,497 इकाई रही थी. कॉमर्सियल वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 23.31 प्रतिशत घटकर 66,773 इकाई रह गई.
सियाम के मुताबिक अक्टूबर माह में यूटिलिटी वाहनों, यात्री वाहनों और क्वाड्रीसाइकिल के बिक्री आंकड़ों को छोड़कर अन्य सभी वाहन श्रेणियों में बिक्री में गिरावट रही है.
सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री की यदि बात की जाये तो अक्टूबर 2018 में वाहन बिक्री 12.76 प्रतिशत घटकर 21,76,136 इकाई रह गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,94,345 इकाई रही थी.
फीस वृद्धि और ड्रेस कोड के विरोध में सड़क पर उतरे जेएनयू के छात्र, जोरदार प्रदर्शन
उद्धव ठाकरे हो सकते हैं महाराष्ट्र के नए सीएम, आदित्य के नाम पर एनसीपी का वीटो- सूत्र
मौलाना आज़ाद: जिन्होंने 73 साल पहले कहा था कि पाकिस्ताान में लोकतंत्र नहीं, सेना का शासन होगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)