IPO: 1 से 3 नवंबर तक अगर आपने भी इस कंपनी में पैसा लगाया है, तो जानें कब खाते में आएंगे शेयर्स?
Sigachi Industries IPO allotment: कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर को ओपन हुआ था और 3 नवंबर को बंद हुआ था. आप जल्द ही आईपीओ का अलॉटमेंट भी चेक कर सकेंगे.
![IPO: 1 से 3 नवंबर तक अगर आपने भी इस कंपनी में पैसा लगाया है, तो जानें कब खाते में आएंगे शेयर्स? Sigachi Industries IPO share allotment soon you can check via BSE official website and resgistrar website IPO: 1 से 3 नवंबर तक अगर आपने भी इस कंपनी में पैसा लगाया है, तो जानें कब खाते में आएंगे शेयर्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/f21386cb469ff0b6fa4ec21c22ec4aaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sigachi Industries IPO allotment status: नवंबर महीने में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आए हैं. अगर आपने भी इनमें पैसा लगाया है तो अब चेक कर लें कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं. सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ (Sigachi Industries IPO) के शेयर्स का अलॉटमेंट जल्द ही होगी. कंपनी का आईपीओ 3 दिन में 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
1 नवंबर को ओपन हुआ था इश्यू
कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर को ओपन हुआ था और 3 नवंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने शेयर्स का प्राइस बैंड 161-163 रुपये तय किया था. कंपनी को 54,89,47,440 लाख शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं.
बुधवार को हो सकता है शेयर्स का अलॉटमेंट
कंपनी 10 नवंबर को शेयर्स का अलॉटमेंट कर सकती है तो आप बुधवार को अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. आप रजिस्ट्रार और बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
77 लाख शेयर्स जारी करेगी कंपनी
आपको बता दें इस इश्यू के जरिए 77 लाख फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. बता दें पहले कंपनी का प्लान सिर्फ 28.4 लाख शेयर्स जारी करने की थी, लेकिन इसको कंपनी ने बढ़ा दिया था. इश्यू के ओपन होने के पहले ही दिन कंपनी का आईपीओ फुल सब्सक्राइबड हो गया था.
BSE और NSE पर होगी लिस्टिंग
ग्रे मार्केट के जानकारों के मुताबिक, सिगाची के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में करीब 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी 11 नंबवर को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट हो सकती है.
नौकरी छोड़ शुरू कर दें ये बिजनेस, होगी 15 से 18 लाख तक की कमाई, सरकार भी शुरू करने में करेगी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)