IPO News: अगर आपने भी सिगाची इंडस्ट्रीज और PB Fintech के आईपीओ में पैसा लगाया है तो जान लें कि सिर्फ 3 दिन में कंपनी के आईपीओ को कितनी बोलियां मिली हैं. सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के आईपीओ को निवेशकों ने काफी पसंद किया है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर को ओपन हुआ था और आज यानी 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था. वहीं, PB Fintech को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.


आखिरी दिन 101.90 गुना हुआ सब्सक्राइब
3 नवंबर यानी सब्स्क्रिप्शन के आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ 101.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था. मंगलवार तक कंपनी का आईपीओ 23.1 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. 


1 नवंबर को ओपन हुआ था आईपीओ
आपको बता दें 1 नवंबर को जब यह आईपीओ ओपन हुआ था तब शुरुआती 1 घंटे में ही फुल सब्सक्राइब्ड हो गया था. Sigachi Industries का कुल इश्यू साइज 53.86 लाख इक्विटी शेयर्स का था. वहीं, निवेशकों ने 54.88 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगाई हैं. रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के आरक्षित शेयर कोटा का 80.47 गुना अधिक बोली लगाई.


PB Fintech का आईपीओ 16.6 गुना हुआ सब्सक्राइब
आपको बता दें Policybazaar और Paisabazaar के मालिक PB Fintech के IPO को भी निवेशकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन 16.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 3.45 करोड़ इक्विटी शेयर्स के ऑफर साइज के मुकाबले 57.23 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोलियां मिली हैं. कंपनी इस आईपीओ में 3750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 2267.5 करोड़ रुपये के शेयर्स जारी किए जाएंगे. 


फिनो पेमेंट को कितनी मिली बोलियां
फिनो पेमेंट्स (Fino Payments) बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 2.03 गुना अभिदान मिला. शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, 1,14,64,664 शेयरों के आईपीओ के लिए 2,32,46,150 शेयरों की बोलियां मिलीं.


यह भी पढ़ें: 
अगर आपकी भी हो गई है शादी तो फटाफट PAN Card में करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी


Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!