Signature Global IPO: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है. इसका आईपीओ 20 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा. आईपीओ के जरिए कंपनी 730 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. इस आईपीओ की एंकर बुकिंग 18 सितंबर को होगी और शुक्रवार 20 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगी और 22 सितंबर को बंद हो जाएगी.
कितनी होगा प्राइस बैंड
रियल एस्टेट सेक्टर में अर्फोडेबल हाउस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) का टारगेट घरेलू मार्केट से 730 करोड़ रुपये का बड़ा अमाउंट आईपीओ के जरिए जुटाने का है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये तय किया है.
पहले 1000 करोड़ था इश्यू प्राइस
Signature Global IPO के फ्रेश इक्विटी का कुल प्राइस 603 करोड़ रुपये होगा और ऑफर फॉर सेल के लिए 127 करोड़ रुपये के शेयर होंगे. वर्ल्ड बैंक ग्रुप मेंबर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरर्पोरेशन द्वारा इन शेयरों को सेल के लिए रखा जाएगा. सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ इश्यू साइज 730 करोड़ रुपये का होगा. इश्यू साइज पहले 1000 करोड़ रुपये था.
कितने का होगा एक लॉट
सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ का लॉट साइज 38 इक्विटी शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,630 है. उम्मीद है कि कंपनी 27 सितंबर को आईपीओ शेयर आवंटन का अधार तय करेगी और 29 सितंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर 3 अक्टूबर को पात्र आवंटियों के डीमैट अकाउंट में जमा किए जाने की संभावना है.
इतने रुपये का क्या करेगी कंपनी
सिग्नेचर ग्लोबल शेयरों को 4 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाये रुपये से लोन का रिपेमेंट, कुछ सहायक कंपनियों में पैसा लगाने, भूमि खरीदारी आदि कार्यों के लिए करेगी. सिग्नेचर ग्लोबल रियल सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है. यह कंपनी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बजट में घर प्रोवाइड कराती है. यह 8 मिलियन से कम कीमत में घरों की बिक्री करता है. साल 2020 से लेकर 31 मार्च 2023 तक कंपनी का मार्केट शेयर 19 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें