Signature Global IPO: 11.88 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ, 4 अक्टूबर को लिस्टिंग के आसार
Signature Global IPO Price Band: ग्रे मार्केट में सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
![Signature Global IPO: 11.88 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ, 4 अक्टूबर को लिस्टिंग के आसार Signature Global IPO Subscribed 12 Times Listing On Stock Exchange Likely On 4 October 2023 Signature Global IPO: 11.88 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ, 4 अक्टूबर को लिस्टिंग के आसार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/cc1b857d15d1c4900ca7d8b08201a4c71694756332835279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Signature Global IPO: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ (Signature Global IPO) 12 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. आईपीओ में निवेश का आज 22 सितंबर, 203 को आखिरी दिन था. सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ के जरिए कुल 730 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.
बीएसई के डेटा के मुताबिक सिग्नेचर ग्लोबल के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन पर नजर डालें तो संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers ) का कैटगरी 12.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी ने 62,56,858 शेयर्स इस कैटगरी के निवेशकों के लिए रिजर्व रखे थे जबकि 7,95,08,806 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Investors) का कैटगरी 13.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस कैटगरी के निवेशकों के लिए 29,91,803 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 4,04,99,488 शेयर्स के आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों (Retail Individual Investors) के लिए 19,94,535 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 1,35,96,780 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों का कैटगरी 6.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 20 से 22 सितंबर तक खुला था. कंपनी ने 366 से 385 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था जिसके फेस वैल्यू 1 रुपये है. सिग्नेचर ग्लोबल ने आईपीओ के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. 730 करोड़ रुपये में से 603 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर और 127 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए जुटाया जा रहा है. सिग्नेचर ग्लोबल ने नोमुरा सहित एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
सफल निवेशकों को 27 सितंबर को शेयर्स अलॉट किया जाएगा. उनके डीमैट खाते में 3 अक्टूबर को शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. 4 अक्टूबर, 2023 को सिग्नेचर ग्लोबल के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 415 रुपये के भाव के करीब लिस्ट हो सकता है. हालांकि लिस्टिंग काफी हद तक बाजार के सेंटीमेंट और मूड पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)