Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिका के प्रमुख बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया है. संकट इतना गहरा गया है कि सिर्फ दो दिन के दौरान ही बैंक के 100 अरब डॉलर रुपये डूब चुके हैं. ये बैंक सभी स्टार्टअप्स को फंड देती थी. अब इसके डूबने से निवेशकों और स्टार्टअप्स की चिंता बढ़ चुकी है.
इस बीच अमेरिकी सरकार को दिए गए एक याचिका में वाई कॉम्बिनेटर ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक में अकाउंट वाले करीब 10,000 छोटे बिजनेस प्रभावित हो सकते हैं. साथ ही इससे 1 लाख तक की नौकरियां भी जा सकती है, जिससे भारी बेरोजगारी बढ़ने की संभावना है. भारत के भी कुछ स्टार्टअप इससे प्रभावित हो सकते हैं.
लोगों को सैलरी देने पर भी संकट
बैंक के संकट की वजह से 1 लाख लोगों की नौकरी जाना ही नहीं कर्मचारियों की मंथली सैलरी भी कम मिल सकती है या फिर सैलरी देने पर भी संकट आ सकता है. ट्रेजरी के अमेरिकी सचिव जेनेट येलेन को सौंपी गई याचिका में कहा गया है कि वाई कॉम्बिनेटर के समुदाय में एक तिहाई स्टार्टअप सिलिकॉन वैली बैंक के एकमात्र खाते के तहत काम कर रहे हैं.
याचिका को मिला भारतीय कंपनियों से समर्थन
याचिका में कहा गया है कि ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बैंकिंग संकट 10,000 से अधिक छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स को प्रभावित करेगा. वहीं अगर 10 लोगों को औसत नौकरी दी जा रही है तो फिर 1 लाख लोगों की नौकरी जाने की संभावना है. वहीं इस याचिका को 3,500 से अधिक सह-संस्थापकों, सीईओ, और स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों के 2 लाख से अधिक कर्मचारी, जिनमें भारतीय कंपनियां PayO, SaveIN और SalaryBook ने समर्थन दिया है.
एसवीबी के पास 250,000 डॉलर से ज्यादा का अमाउंट
एनवीसीए के मुताबिक, सिलिकॉन वैली बैंक के पास 37 हजार से ज्यादा छोटे व्यवसाय हैं जिनके पास 250,000 अमरीकी डालर से ज्यादा की जमा राशि है. हालांकि ये राशि अब बैंक यूज नहीं कर सकते हैं. ये एफडीआईसी के नियंत्रण में है और सालों तक ये रिसीवर के रूप में काम करेगा.
ये भी पढ़ें
SVB Crisis: डूब ना जाएं और भी दूसरे बैंक, इस तैयारी में जुटा अमेरिका