Silicon Valley Bank crisis: सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद भारत समेत स्टार्टअप और निवेशकों की चिंता बढ़ चुकी है. वहीं दूसरी ओर इसके कर्मचारियों के लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर एक खास पेशकश की गई है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प वह है, जिसे सिलिकॉन वैली बैंक के रिसीवर के तौर पर सेलेक्ट किया गया है.
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर से कर्मचारियों को 1.5 गुना वेतन देने की घोषणा की गई है. हालांकि इसके बदले में 45 दिन काम करने के लिए कहा गया है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प के नियंत्रण में लेने के बाद ये फैसला लिया गया है. रॉयटर्स की पोर्ट के मुताबिक, आवश्यक कर्मचारियों और शाखा कर्मचारियों को छोड़कर, कर्मचारियों को दूरस्थ रूप से काम करना जारी रखने के लिए कहा गया है.
किसे मिलेगा 1.5 गुना वेतन
रिपोर्ट के मुताबिक एफडीआईसी वर्करों को नामांकित करेगा और सप्ताह में लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्वास्थ्य संबंधी विवरण एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाएगा.
बैंक के पास कितने कर्मचारियों की संख्या
सिलिकॉन वैली बैंक में पिछले साल के अंत में 8,528 कर्मचारियों की संख्या थी. एसवीबी को पिछले साल के अंत में अमेरिका में 16वें सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थान दिया गया था, जिसकी संपत्ति लगभग 209 बिलियन डॉलर और जमा में 175.4 बिलियन डॉलर थी.
बैंक को 100 अरब डॉलर डूबा
सप्ताह के शुरुआत के दौरान सिलिकॉन वैली बैंक से पैसा निकालने को लेकर भीड़ जमा हो गई. दो दिनों में लोगों ने रिकॉर्ड पैसों की निकासी की. इस कारण इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा. ऐसे में बैंक को दो दिनों में 100 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. यह लगभग 15 साल पहले वित्तीय संकट को दिखाता है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: नोएडा में महंगा तो यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट्स