कौन ज्यादा चमकता है? सोना या चांदी. धातु या मूल्य दोनों के हिसाब से सभी कहेंगे चांदी. लेकिन जब बात निवेश की हो तो दोनों के रिटर्न की चमक में होड़ लगती है. कई बार तो चांदी में निवेश का रिटर्न सोने से ज्यादा चमकता मालूम पड़ता है. बस, चांदी में निवेश पर चांदी काटने का तरीका हमें आना चाहिए. क्योंकि बीते एक साल से चांदी में निवेश की चमक सोने के मुकाबले कम नहीं रही है.


इसी साल चांदी ने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. अगले एक साल में यह रिटर्न 35 फीसदी का हो सकता है. सवाल यह है कि आखिर निवेशकों को सिल्वर में किस तरह से निवेश करना चाहिए. क्या उन्हें फिजिकल सिल्वर खरीदना चाहिए या फिर ईटीएफ या फिर फ्यूचर मार्केट में निवेश करना चाहिए.


सिल्वर ईटीएफ में निवेश से होती है मोटी कमाई


चांदी में निवेश कर मोटी कमाई का सबसे अच्छा तरीका सिल्वर ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो चांदी के सिक्कों या आभूषणों में निवेश करना पंसद नहीं करते हैं, लेकिन चांदी से मोटी कमाई करना चाहते हैं. सिल्वर ईटीएफ अपने फंड का 95 फीसदी फिजिकल सिल्वर और चांदी से संबंधित उत्पादों में निवेश करते हैं. जैसे-जैसे चांदी की कीमत में इजाफा होता है, इसके रिटर्न में भी इजाफा होता रहता है. साथ ही, आप सिल्वर ईटीएफ को मार्केट प्राइस पर भी बेच सकते हैं. सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर आप चांदी के फिजिकल ट्रेड में शामिल कुछ जोखिमों से बच सकते हैं. जैसे सिल्वर ईटीएफ को न तो चोर चुरा सकता है और न ही यह खो सकता है.


सिल्वर ईटीएफ ऐसे करते हैं कारोबार


सिल्वर ईटीएफ ऐसे फंड हैं जो चांदी की कीमत को ट्रैक करते हैं और स्टॉक एक्सचेंजों पर स्टॉक की तरह ही कारोबार करते हैं.सेबी के नियमों के तहत सिल्वर ईटीएफ को कानून के तहत अपने कोष का 95 फीसदी चांदी में निवेश करना अनिवार्य है. इन्हें प्रमुख एक्सचेंजों पर स्टॉक की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है. सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना आम तौर पर एक अच्छा निवेश माना जाता  है.


लेकिन सिल्वर ईटीएफ के साथ बाजार से संबंधित जोखिमें जुडी हुई हैं.  इन फंडों का मूल्य चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव से बहुत हद तक जुड़ा हुआ है, जो काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. औद्योगिक मांग में बदलाव के कारण चांदी की कीमतें नीचे गिर सकती हैं. इस कारण ईटीएफ से मिलने वाले रिटर्न पर भी असर पड़ सकता है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: IPO निवेशकों के लिए खास है बुधवार का दिन, ये 3 कंपनियां शेयर मार्केट में करने वाली हैं आगाज