Silver Price Down on 28 August 2024: अगर आप बुधवार को सोना-चांदी (Gold Silver Price Today) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दोनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी करीब 1400 रुपये तक सस्ती हुई है. सोना भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको प्रमुख शहरों की ताजी कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

वायदा बाजार में खूब सस्ती हुई चांदी

घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में (Silver Price Dips on MCX) जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी बुधवार को 1413 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 84,254 रुपये पर आ गई है. वहीं मंगलवार को चांदी 85,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

सोने की कीमतें भी हुईं कम

चांदी के अलावा सोना भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71,822 रुपये पर आ गया है. कल गोल्ड पर 72,122 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Dips Today) पर बंद हुआ था. आज बुधवार को दोनों कीमती धातुओं के भाव कम हुए हैं.

प्रमुख शहरों में सोना-चांदी की कीमतें:

शहर का नाम 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 73,400 रुपये  67,300 रुपये 55,060 रुपये 
मुंबई 73,250 रुपये  67,150 रुपये  54,940 रुपये 
चेन्नई 73,250 रुपये 66,150 रुपये  55,940 रुपये 
कोलकाता 73,250 रुपये 66,150 रुपये  55,940 रुपये 
अहमदाबाद 73,400 रुपये 67,300 रुपये 55,060 रुपये
लखनऊ 73,400 रुपये 67,300 रुपये  55,060 रुपये 
बेंगलुरू 73,250 रुपये 67,150 रुपये  54,940 रुपये 
पटना 73,300 रुपये 67,200 रुपये  55,950 रुपये 
हैदराबाद 73,250 रुपये 67,150 रुपये  55,940 रुपये 
जयपुर 73,400 रुपये 67,300 रुपये  55,060 रुपये 

इंटरनेशनल मार्केट में भी खूब सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार 28 अगस्त 2024 को कॉमैक्स पर गोल्ड 17.71 डॉलर की गिरावट के साथ 2,507.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी कॉमैक्स पर 0.55 डॉलर सस्ती होकर 29.47 डॉलर पर आ गई है.

ये भी पढ़ें-

Mobile Tariff: महंगे मोबाइल रिचार्ज से नहीं मिलेगी राहत, सिर्फ कॉल या एसएमएस पैक देने पर कंपनियों ने दिया ये जवाब