Silver Above 1 Lakh: सोने और चांदी के दाम में आजकल तेजी देखी जा रही है और सर्राफा बाजार में चांदी के दाम आज 1 लाख रुपये से ज्यादा के रेट पर दिख रहे हैं. वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज साप्ताहिक अवकाश है, इसके चलते आज वायदा बाजार के नहीं बल्कि घरेलू बाजार के दाम देखे जाएंगे. चांदी ने एक लाख रुपये से ऊपर के रेट दिखाए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में ये एक लाख रुपये से ऊपर बिक रही है और इस तरह चांदी लखटकिया बन गई है


पहले चांदी के रेट जानें


आज के दिन चांदी के दाम में जोरदार तेजी के बाद दिल्ली में इसके रेट 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर हैं.  हैदराबाद में चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर है. वहीं केरल में भी चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर आ गई है. वहीं भारत के कई राज्यों में देखें तो ये 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. इससे पहले चांदी के रेट में 11 अक्टूबर को 2000 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखा गया है.


क्यों आए चांदी के भाव एक लाख रुपये के पार


देश में सोना अत्याधिक महंगा हो चुका है और अब निवेशक सोने के साथ-साथ चांदी को भी ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं बल्कि कहा जाए कि सोने से ज्यादा चांदी को खरीदना चाहते हैं. इसके बाद चांदी में तेजी का प्रतिशत सोने से कहीं अधिक हो गया है और आज ये एक बार फिर 1 लाख रुपये के ऊपर जा  पहुंची है. चांदी का इंडस्ट्रीज में भी इस्तेमाल होता है और इस समय चांदी में ऊपरी लेवल इसी कारण से देखे जा रहे हैं क्योंकि देश में इंडस्ट्रियल गतिविधियां तेजी से चल रही हैं.


देश के अलग-अलग शहरों में देखें चांदी का दम


अहमदाबाद में चांदी के दाम 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं.
अयोध्या में चांदी के दाम 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं.
दिल्ली में चांदी के दाम 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं.
हैदराबाद में चांदी के दाम 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं.
केरल में चांदी के दाम 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं.


इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के दाम किस भाव पर हैं?


अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के रेट आज उछाल पर ही हैं और यहां की बढ़त का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के रेट 1.58 फीसदी की बढ़त के बाद 31.735 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं और बढ़त के लगातार संकेत देखे जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


ज्वैलरी की दुकान में गोलगप्पे का इंतजाम...क्या आइडिया है सरजी !