Silver Gold Price Today: चांदी की चमक करेगी हैरान-शादियों के सीजन में हुई खूब महंगी, सोना भी बेतहाशा चढ़ा
Silver Gold Price Today 29 November: सोने और चांदी के दाम में फिर से तेजी का सिलसिला लौटता दिख रहा है और इसके पीछे अंतर्राष्ट्रीय दाम प्रमुख कारण बन रहे हैं.
![Silver Gold Price Today: चांदी की चमक करेगी हैरान-शादियों के सीजन में हुई खूब महंगी, सोना भी बेतहाशा चढ़ा Silver Rates are surging almost 1200 rupees Gold Rate are also booming high Silver Gold Price Today: चांदी की चमक करेगी हैरान-शादियों के सीजन में हुई खूब महंगी, सोना भी बेतहाशा चढ़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/29/741b77e1fa8e30ba221a0e7c36d8984e1732859187643121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Silver Gold Price : देश में शादियों का सीजन चल रहा है और इस समय के दौरान सोने-चांदी की जमकर खरीदारी होती है. चांदी के भाव में फिलहाल उछाल देखा जा रहा है और बुधवार को सर्राफा बाजार में सुबह-सुबह ही 1200 रुपये की उछाल के बाद आज फिर तेजी के साथ ये चमकीली मेटल चमक बिखेर रही है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ोतरी के दम पर घरेलू बाजार में सोना-चांदी के रेट में तेजी का रुख जारी है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम उछाल पर
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत इस समय 91329 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है और ये अपने उच्च स्तर की तरफ फिर बढ़ने लगी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का मार्च वायदा 1200 रुपये (1194 रुपये) उछलकर 1.32 फीसदी की बढ़ोतरी दिखा रहा है. सुबह चांदी में कारोबार की शुरुआत ही 1000 रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम उछाल पर हैं और इसके चलते घरेलू बाजार में भी चांदी मजबूती हासिल कर रही है चाहे वह सर्राफा बाजार हो या कमोडिटी बाजार.
सोने के रेट में भी दिखी बढ़ोतरी
सोने के दाम में उछाल का सिलसिला जारी है और ये 77 हजार के पार निकल गया है. सोने में एमसीएक्स पर फरवरी वायदा 77130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. एक बार फिर सोना अपने ऑलटाइम हाई की तरफ बढ़ता दिख रहा है और इस सुनहरी मेटल के रेट में इजाफा देखा जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का दाम
कॉमैक्स पर गोल्ड का फरवरी कॉन्ट्रेक्ट आज 2687.66 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बना हुआ है और इसके दाम में 26.16 डॉलर या 0.98 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. चांदी में कॉमैक्स पर भी शानदार उछाल देखा जा रहा है और ये 1.62 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और ये 31.185 डॉलर प्रति औंस पर देखी जा रही है.
सोने-चांदी के जानकार का क्या है कहना
कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी का ही रुख बना रहेगा क्योंकि ये कीमती मेटल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लगातार तेजी हासिल कर रही हैं. सोने की बात की जाए तो ये अपने ऑलटाइम हाई से 5 फीसदी नीचे 78,000 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा है. सोने को सेफ ऐसेट मानकर इसमें खरीदारी का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि मिडिल ईस्ट में मौजूदा जियो-पॉलिटिकल टेंशन और रूस-यूक्रेन के युद्ध के फरवरी तक खिंचने के बाद 3 साल तक जाने के आसार के चलते सोना अपनी चमक बिखेरता रहेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)