Silver Rates: सोने और चांदी के कारोबारियों के लिए इस समय माहौल खुशगवार बना हुआ है और चांदी ने एक दिन में इतनी छलांग लाई है कि इसकी तेजी हैरान कर रही है. एक ही दिन में चांदी में 5200 रुपये का उछाल देखा गया और बुधवार को ये सर्राफा बाजार में 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी में ये 5200 रुपये की ऊंचाई एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा चमक दिखा रही है. 


आज किस रेट पर है सोने और चांदी का भाव


कमोडिटी बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स पर सोने के रेट में 191 रुपये की कमी आई है और ये 76325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं हॉट फेवरेट बन रही कीमती मेटल सिल्वर यहां 90,000 रुपये प्रति किलो से नीचे के भाव पर ही मिल रही है. चांदी अपने मार्च वायदा में 603 रुपये गिरकर 89158 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.


चांदी में बुधवार को क्यों दिखी जबर्दस्त उछाल


मजबूत ग्लोबल रुख और लोकल ज्वैलर्स की जोरदार खरीदारी के बीच बुधवार को चांदी में ऐसी जबरदस्त तेजी लौटी कि सीधा 5200 रुपये चढ़कर ज्वैलर्स और खरीदारों को हैरान कर दिया. इससे पहले लगातार 2 दिन में चांदी में गिरावट देखी गई थी. दिल्ली में चांदी की कीमत में 5200 रुपये की उछाल एक दिन की सबसे बड़ी तेजी के तौर पर दर्ज हो गई और ये 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. यह उछाल दो हफ्ते के बाद दिखा और इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे बड़ी एक दिन की बढ़ोतरी  21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी. इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ की चांदी पर रिपोर्ट


चांदी पर मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (MOPW) ने एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें बताया गया है कि साल 1990 से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक चांदी ने अस्थिरता दिखाई है और कमोबेश भारतीय इक्विटी के जैसे ही प्रदर्शन किया है. स्टैंडर्ड डाइवेशन जिसमें हर महीने के रिटर्न और मंथली गिरावट के आंकड़ों के आधार पर 1990 से अक्टूबर 2024 तक का डेटा लिया गया है उसमें चांदी का रिटर्न 26.6 फीसदी के लिहाज से शेयर बाजार के औसत रिटर्न के लगभग बराबर ही है जो कि 26.8 फीसदी पर है.


चांदी में खरीदारी का मौका


सिल्वर एमसीएक्स रेट में जोरदार उछाल इस साल धनतेरस के मौके पर 29 अक्टूबर को देखा गया था जब ये 1 लाख रुपये के पार चली गई थी. अब भी चांदी में खरीदारी के मौके हैं क्योंकि चांदी के औसत रिटर्न के मामले में आगे चलकर बड़ी तेजी आने की संभावना पहले कई कमोडिटी जानकार जता चुके हैं और एमसीएक्स पर तो इसके 1.25 लाख यानी सवा लाख रुपये तक जाने के अनुमान जता चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


Cyber Fraud: सायबर फ्रॉड का बढ़ा आतंक, 2024 के 9 महीने में ही भारतीयों के 11300 करोड़ रुपये हुए साफ