Gold Silver Price on 9 July 2024: मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में 800 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और यह 93,400 रुपये के ऊपर बनी हुई है. सोना भी एमसीएक्स पर आज महंगा हुआ है. हालांकि सर्राफा बाजार में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.


चांदी की कीमतों में आई 800 रुपये से ज्यादा की तेजी


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर चांदी की कीमतों में 9 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज यह सोमवार के मुकाबले 769 रुपये महंगी होकर 93,383 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. सोमवार को चांदी 92,614 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.


सोने की कीमतों में भी आई तेजी


मंगलवार को चांदी के अलावा सोने की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. 9 जुलाई को सोना वायदा बाजार में 51 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 72,384 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है. वहीं सोमवार को सोना 72,333 रुपये पर बंद हुआ था.


देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव जानें



  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 73,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • पटना में 24 कैरेट सोना 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • पुणे में 24 कैरेट सोना 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • नोएडा में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • लखनऊ में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • जयपुर 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है


विदेशी बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में उठापटक जारी


विदेशी बाजारों में सोने कीकीमतों में जहां गिरावट देखी जा रही है, वहीं चांदी के दाम बढ़े हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड 2.16 डॉलर सस्ता होकर 2,359.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं कॉमैक्स पर सिल्वर 0.13 डॉलर महंगी होकर 31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें


Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 7वीं बार पेश करेंगी बजट, 2019 से अब तक खास दिन के लिए चुना ऐसा लुक