Silver Price Hike: वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में आई 1400 रुपये की बड़ी उछाल, सोने के भी बढ़े भाव
Gold Silver Price: वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है. चांदी कल के मुकाबले 1400 रुपये तक महंगी हो गई है.
Gold Silver Price on 20 June 2024: गुरुवार को अगर आप सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आपको आज गोल्ड-सिल्वर शॉपिंग के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर बने हुए हैं. 20 जून 2024 को चांदी की कीमतों में बड़ी उछाल दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 1400 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक महंगी होकर 90,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई है. वहीं सोने की कीमतों में 350 रुपये की बढ़त देखी जा रही है.
चांदी हुई 1400 रुपये तक महंगी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है और यह कल के मुकाबले 1444 रुपये महंगी होकर 90,919 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. एक दिन पहले बुधवार को चांदी 89,475 रुपये पर बंद हुई थी.
सोने के भाव में भी आई तेजी
चांदी के अलावा सोने के दाम में भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बढ़त देखने को मिल रही है. सोना कल के मुकाबले 374 रुपये महंगा होकर 72,106 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. बुधवार को एमसीएक्स पर सोना 71,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव-
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 73,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- पटना में 24 कैरेट सोना 72,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 90 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- पुणे में 24 कैरेट सोना 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- नोएडा में 24 कैरेट सोना 72,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- लखनऊ में 24 कैरेट सोना 72,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- जयपुर 24 कैरेट सोना 72,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 72,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
विदेशी बाजारों में महंगा हुआ सोना-चांदी-
भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. 20 जून को कॉमैक्स पर गोल्ड 12.37 डॉलर महंगा होकर 2,341.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं कॉमैक्स पर सिल्वर 0.68 डॉलर महंगी होकर 30.45 डॉलर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-
Share Market Rally: सही साबित हुई पीएम मोदी की भविष्यवाणी, चुनाव बाद 58 सौ अंक चढ़ा सेंसेक्स