Gold Prices: सोने और चांदी की चमक लगातार आगे बढ़ती जा रही है. इन दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमत लगातार उछाल मारती जा रही है. इन पर पैसा लगाने वाले निवेशकों की तिजोरियां पिछले एक साल में लगातार भरती जा रही हैं. देश में 10 ग्राम सोने की कीमत 81,060 रुपये और चांदी के रेट 1.12 लाख रुपये प्रति किलो हो चुके हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चांदी 1.25 लाख रुपये प्रति किलो और सोना 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा को सकता है. साथ ही इसमें कहा गया है कि चांदी रिटर्न देने के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ सकती है.
मीडियम से लॉन्ग टर्म में चांदी रिटर्न देने के मामले में सोने को पछाड़ देगी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal) की रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में चांदी रिटर्न देने के मामले में सोने को पछाड़ देगी. यह एमसीएक्स (MCX) पर 1.25 लाख रुपये प्रति किलो और कॉमेक्स (COMEX) पर 40 डॉलर का आंकड़ा अगले 12 से 15 महीने में छू सकती है. चांदी ने अभी भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सालाना करीब 40 फीसदी का रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार किया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसे न सिर्फ निवेशक खरीद रहे हैं बल्कि इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड भी मजबूत बनी हुई है.
सोने ने घरेलू मार्केट और कॉमेक्स पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की मांग में भी मजबूती बनी रहेगी. इसे मीडियम टर्म में 81 हजार रुपये और लॉन्ग टर्म में 86 हजार रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. यह कॉमेक्स पर 2,830 डॉलर का आंकड़ा मीडियम टर्म में और 3,000 डॉलर का आंकड़ा लॉन्ग टर्म में छू सकता है. मोतीलाल ओसवाल के मानव मोदी के अनुसार, सोना 2016 से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. इसने घरेलू मार्केट और कॉमेक्स पर इस साल अब तक करीब 30 फीसदी का रिटर्न देकर ऑल टाइम हाई का आंकड़ा छुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद इसकी गति पर नजर रखनी होगी. हालांकि, दिवाली (Diwali) एवं धनतेरस (Dhanteras) की वजह से सोना और चांदी फिलहाल आगे बढ़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Elon Musk: विकिपीडिया को दान देना बंद करो, एलन मस्क की अजीबोगरीब अपील से सारी दुनिया हैरान