SIM Card Rules: आपके आधार कार्ड पर चल रहे कितने सिम? पता करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स
Sim Card Linked with Aadhaar: सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है.
How Sim Card Running on Aadhaar: जब भी आप मार्केट में सिम कार्ड (SIM Card) खरीदने जाते हैं तो आपको इसे खरीदने के लिए एक आईडी प्रूफ (ID Proof) की जरूरत होती है. ऐसे में हम इसके लिए आधार कार्ड जमा करते हैं. सिम कार्ड लेने के लिए केवाईसी (KYC) कराना आवश्यक हैं. इसके बाद ही टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) हमारे सिम को एक्टिव करती है. ऐसे में सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. ऐसे में पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब किसी व्यक्ति के नाम पर कई सिम एक्टिव है उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं हैं.
इन सिम से कई बार गैर कानूनी गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है. ऐसे में समय-समय पर इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम एक्टिवेट हैं. अगर आप भी इस बात का पता लगाना चाहते हैं तो हम आपको इसे चेक करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं. जानते हैं इस बारे में-
एक आधार पर कितने सिम ले सकते हैं?
सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है. एक वक्त पर आप अधिकतम 6 सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं. अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार पर कुल कितने सिम एक्टिव हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके यह आसानी से पता कर सकते हैं.
टेलीकॉम पोर्टल पर करें चेक
आप टेलीकॉम विभाग के पोर्टल पर जाकर यह आसानी से चेक कर सकते हैं आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव हैं. इसके साथ ही अगर आपको कोई फर्जी सिम लिस्ट में मिलता हैं तो आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं. इसके साथ जो सिम यूज में नहीं हैं और आप उसे अपने आधार से हटाना चाह रहे हैं तो उसे हटा भी सकते हैं. इसके लिए जिस पोर्टल की शुरुआत की गई है उसका नाम है Telecom Analytics For Fraud Management and Consumer Protection (TAFCO).
इस तरह चेक करें लिंक्ड सिम की संख्या-
1. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर विजिट करें.
2. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें. आगे मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
3. ओटीपी फील करते ही आपके सामने आधार से लिंक्स सिम की लिस्ट ओपन हो जाएगा.
4. वहीं अगर कोई अवैध नंबर मिलता है तो उसे ब्लॉक भी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Investment Tips: टैक्स सेविंग और बचत दोनों का लेना है फायदा! इन बैंकों की स्कीम में करें निवेश