HDFC Bank-HDFC Share Update: 4 अप्रैल 2022 को जैसे ही ये खबर आई कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का आपस में विलय होगा. दोनों वित्तीय संस्थानों में निवेशित निवेशकों की बाछें खिल गई. शेयर बाजार इस खबर को सुनते ही झूम उठा. जिसके चलते एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखने को मिली. लेकिन इस खबर के आने के बाद बीते दो हफ्ते में एचडीएफसी समूह की दोनों वित्तीय संस्थानों के शेयर में ऐसी तेजी गिरावट आई कि निवेशकों को अब भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. दोनों ही कंपनियों के मार्केट कैपिटलाईजेशन में  4 अप्रैल के बाद से करीब 2.70 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आ चुकी है.  


4 अप्रैल को जिन दिन एचडीएफसी बैंक में एडीएफसी के विलय की खबर आई, उस दिन शेयर में जबरदस्त उछाल के चलते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाईजेशन 9.18 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. तो एचडीएफसी का मार्कैट कैपिटलाईजेशन 5 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. दोनों ही कंपनियों को जोड़ दें इनका वैल्यू बढ़कर 14.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद से निवेशक लगातार दोनों वित्तीय संस्थानों के शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों कंपनियों का मार्कैट कैपिटलाईजेशन घटकर 11.45 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. यानि दोनों कंपनियों का मार्केट वैल्यू में 2.70 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सेंध लगी है. 


इस ऐतिहासिक विलय के ऐलान ने शेयर बाजार के समीकरण बदल दिए थे. दोनों एचडीएफसी दिग्गजों को मिला दें तो मार्केट कैपिटाईजेशन के लिहाज टीसीएस को पीछे छोड़ शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनियों  में शुमार हो गई थी. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के ऐलान के बाद दोनों के शेयरों में आए जबरदस्त उछाल के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज( TCS) को पछाड़ते हुए मार्केट कैपिटाईजेशन के लिहाज से दूसरी बड़ी कंपनी बन गई थी. लेकिन टीसीएस फिर दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है. उसका मार्कैट कैप फिलहाल 12.91 लाख करोड़ रुपये है.  मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 17.86 लाख करोड़ रुपये के साथ देश की नंबर वन कंपनी है. 


एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल को बताया था कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है. प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे. प्रस्तावित लेनदेन एचडीएफसी बैंक को अपने होमलोन पोर्टफोलियो का निर्माण करने और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें


US दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IMF की MD क्रिस्टलीना जॉर्जिवा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा


Petrol Price Hike: जानें किस देश में पेट्रोल मिल रहा 338 रुपये प्रति लीटर?