हैवी टर्बुलेंस के चलते यात्री ने फ्लाइट में गंवाई थी जान, अब एयरलाइन ने सभी पैसेंजर्स को ऑफर किया बड़ा मुआवजा
Compensation: 21 मई को लंदन से सिंगापुर की फ्लाइट में अचानक हैवी टर्बुलेंस से प्लेन के लड़खड़ाने की वजह से एक पैसेंजर की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे. इसमें 3 भारतीय भी सवार थे.
Singapore Airlines: सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने एयर टर्बुलेंस का शिकार हुए एक एयरप्लेन में सवार 211 यात्रियों को मंगलवार को पूरा हवाई किराया वापस करने और आर्थिक मुआवजे का देने की पेशकश की है. 21 मई का दिन सिंगापुर एयरलाइंस के लिए सबसे खराब दिनों में से एक था. पिछले महीने इस दिन लंदन से सिंगापुर की फ्लाइट में अचानक हैवी टर्बुलेंस की वजह से प्लेन के लड़खड़ाने में एक पैसेंजर की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे. एसआईए ने एक बयान में कहा कि सोमवार को यात्रियों को मुआवजा देने के प्रस्ताव भेज दिये गए हैं.
क्या हुआ था 21 मई को
सिंगापुर एयरलाइंस की लंदन-सिंगापुर की फ्लाइट में टर्बुलेंस के चलते एक बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि 70 लोग लोग जख्मी हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्बुलेंस में फंसने के बाद प्लेन में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा था, जिसके करीब तीन मिनट के अंदर फ्लाइट छह हजार फुट नीचे आ गई थी. लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट एसक्यू321 जब म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंसी तो जबरदस्त झटकों की वजह से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई. बोइंग 777-300 ईआर फ्लाइट में 211 पैसेंजर और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे. विमान को आपात स्थिति में बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतारा गया था. विमान इतनी बुरी तरह से लड़खड़ाया था कि पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स प्लेन की छत तक उछल कर नीचे गिर गए थे.
सिंगापुर एयरलाइंस ने फेसबुक पोस्ट से भी दी मुआवजे की जानकारी
सिंगापुर एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, इस घटना में जिन लोगों को मामूली चोटें आईं, उन्हें मुआवजे के तौर पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर का ऑफर किया गया है. जिन लोगों को इस घटना में ज्यादा गंभीर चोटें आईं, हमने उन्हें उनकी परिस्थिति के हिसाब से मुआवजे के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. एसआईए ने कहा कि जिन पैसेंजर्स को मेडिकल रूप से गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें लंबे समय के लिए मेडिकल केयर की जरूरत है और जो वित्तीय सहायता चाहते हैं, उन्हें उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 25 हजार अमेरिकी डॉलर के एडवांस पेमेंट की पेशकश की जाती है.
सिंगापुर एयरलाइंस लौटाएगी पैसेंजर्स का पूरा पैसा
एविएशन कंपनी ने कहा कि यह यात्रियों को मिलने वाले अंतिम मुआवजे का ही हिस्सा होगा. फ्लाइट नंबर एसक्यू321 के सभी पैसेंजर्स को हवाई किराए की पूरी रकम वापस की जाएगी, इनमें वे पैसेंजर्स भी शामिल हैं जिन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. न्यूज चैनल 'न्यूज एशिया' की खबर के मुताबिक, फ्लाइट नंबर एसक्यू321 में सवार चालक दल के 18 मेंबर्स के लिए मुआवजे का कोई जिक्र नहीं किया गया. खबर के मुताबिक एविएशनन कंपनी एसक्यू321 में सवार पैसेंजर्स की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें
प्याज के बढ़ते दाम क्या निकालेंगे आंसू? आगे चलकर और क्यों बढ़ सकती हैं कीमतें