एक्सप्लोरर
Advertisement
काम की बात: एक ID से हर तरह की सरकारी सुविधा का मिल सकेगा लाभ, अगस्त से शुरू होगी ‘Single sign on service’
Single Sign On Service में आपको बार-बार वेरिफिकेशन की प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ेगा. एक ही आईडी से हर तरह की सरकारी सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा.
Single Sign On Service: केंद्र और राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई लॉगइन आईडी-पासवर्ड याद रखने की जरूरत अब नहीं रहेगी. अब आप सिर्फ एक ही ID आप सभी सरकारी योजनाओं लाभ ले पाएंगे. इस सभी योजनाओं के लिए एक ही डिजिटल प्रोफाइल होगा. इस व्यवस्था को ‘सिंगल साइन ऑन’ (Single Sign On Service) के नाम से जाना जाएगा. यह नई व्यवस्था अगस्त से शुरू होगी.
जीवनभर एक ही आईडी आएगा काम
- केंद्र और राज्य सरकारों की सभी योजनाओं-सुविधाओं के एकीकरण के लिए पोर्टल/ऐप तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई.
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने पोर्टल/ऐप तैयार करने की यह प्रक्रिया शुरू की है.
- इस पोर्टल पर एक बार साइन ऑन करना होगा और फिर यूजर ऑथेंटिकेशन होगा. इसके बाद जीवनभर हर तरह की सरकारी योजना के लिए इसी एक आईडी का इस्तेमाल करना होगा.
सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर मिलेंगी ये सुविधाएं
- स्कूल, कॉलेज में दाखिला, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, बिजली-पानी के बिल जमा करना, रेलवे-हवाई टिकट लेने, हाउस टैक्स का भुगतान करने, इनकम टैक्स रिटर्न, जीएसटी रिटर्न दाखिल करने, कारोबार की अनुमति संबंधी सुविधाएं भी मिलेंगी. स्कॉलरशिप आवेदन, कारोबार मंजूरी, स्टार्टअप रजिस्टर कराने की सुविधा तक एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी.
- पासपोर्ट, आधार, पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, गैस कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मैरिज-बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, पीएफ, आर्म लाइसेंस, ट्रेड लाइसेंस जैसे कामों के लिए अब अलग-अलग वेबसाइट्स पर नहीं जाना होगा.
KYC और डिजिलॉकर
- कारोबार संबंधी कुछ सेवाओं के लिए इसी पोर्टल या ऐप के जरिए सालाना अपडेशन के लिए साल में केवल एक बार ओके बटन टिक करके पुष्टि करनी होगी.
- बैकिंग सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली केवाईसी भी इससे जुड़ जाएगी.
- सरकार डिजिलॉकर को भी इस सुविधा के साथ जोड़ेगी, ताकि आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज की कॉपी भी वहां उपलब्ध हो.
यह फीचर होगा सबसे खास
- ‘सिंगल साइन ऑन’ सुविधा में सबसे अहम फीचर प्री-फिल्ड फॉर्म होगा.
- जैसे ही आप किसी सुविधा के लिए अप्लाई करेंगे तो फॉर्म खुलते ही अलग-अलग कॉलम में आवेदक से जुड़ी सभी सूचनाएं अपने आप भर जाएंगी.
- आपको सिर्फ ‘ओके’ बटन पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Investment Tips: टाइम डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट, जानें कहां निवेश करने पर होगा ज्यादा फायदा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion