Portal for Pensioners: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पेंशनभोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के मकसद से एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत करने जा रहे हैं. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया कि भारतीय स्टेट बैंक पहला पेंशन वितरण बैंक बन गया है, जिसने अपने पोर्टल को पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के पोर्टल से जोड़ा है. यह मंगलवार यानी आज से इस पोर्टल की शुरुआत का हिस्सा होगा. बयान में कहा गया है कि पेंशनभोगियों का पोर्टल, पेंशनभोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिंगल विंडो है.


कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विभाग ने पेंशनभोगियों की शिकायतों की मूल वजह का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि इनमें से ज्यादातर समस्याएं बैंक से संबंधित शिकायतें हैं. 


आज दिल्ली में होगा अनुभव पुरस्कार समारोह का आयोजन
विभाग 2020, 2021 और 2022 के लिए लिखे लेखों के वास्ते पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिये मंगलवार को दिल्ली में ‘अनुभव पुरस्कार’ समारोह का आयोजन करेगा. पुरस्कारों में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है. भारत के प्रधानमंत्री के निर्देश पर डीओपीपीडब्ल्यू ने मार्च 2015 में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अनुभव लॉन्च किया था. 


आज होगी एकीकृत पोर्टल की शुरुआत
बयान में कहा गया है कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह इस पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करेंगे और पेंशनभोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एकल खिड़की वाले एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत करेंगे.  ‘अनुभव’ पोर्टल पर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करते हुए अपने अनुभव साझा करने का एक मंच मिलेगा.


अनुभव पोर्टल के बारे में जानिए
अनुभव पोर्टल पर 30 सितंबर, 2022 तक 92 मंत्रालयों या विभागों और संगठनों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और 8,722 लेख प्रकाशित किए गए हैं. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करेंगे और इसे लॉन्च करेंगे. रिटायर होने वाले कर्मचारी, यदि आवश्यक हो, पोर्टल पर स्वेच्छा से 5,000 शब्दों तक का एक लेख प्रस्तुत करते हैं. रिटायर होने वाले कर्मचारी 20 परिभाषित क्षेत्रों में से किसी पर भी लेख जमा कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 333 अंक ऊपर 58,744 पर खुला, निफ्टी 17400 के पार