Investment In Mutual Fund: एक तरफ विदेशी निवेशक फिर से भारतीय बाजारों में निवेश करने लगे हैं. तो दूसरी तरफ घरेलू निवेशकों को भरोसा डगमगाने लगा है. अगस्त महीने में उसका असर अब म्यूचुअल फंड में निवेश पर पड़ा है. अगस्त महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में कमी आई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में इन फंड्स में निवेश 10 महीने के निचले स्तर पर घटकर 6,100 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि जुलाई में कुल निवेश  8,898 करोड़ रुपये रहा था. जबकि जून 2022 में 15,497 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में आया था.  


एम्फी के डाटा के मुताबिक अगस्त महीने में SIP अकाउंट्स की संख्या अब तक उच्चतम स्तर 5.71 करोड़ रुपये रही है. जबकि SIP के जरिए 12,693.45 करोड़ रुपये का निवेश आया है. SIP AUM ऑलटाइम हाई पर है  और ये 6.39 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. अगस्त 2022 में 21.13 लाख नए SIP अकाउंट्स रजिस्टर हुए हैं. 


एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 17 महीने से नेट इंफ्लो पॉजिटिव रहा है. लेकिन बीते चार महीने से इंफ्लो घटता रहा है. 


AMFI के सीईओ एन एस वेंकटेश ने कहा कि रिटेल निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते SIP AUM ऑलटाइम हाई पर है तो SIP फोलियो और म्यूचुअल फंड के कुल फोलियो और एयूएम भी ऑलटाइम हाई पर है. और ये 6.39 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. रिटेल निवेशकों की भागीदारी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 50 फीसदी से ज्यादा है तो रिटेल निवेशकों के रूचि को दर्शाता है.  


अगस्त के आखिर तक म्यूचुअल फंड्स के कुल फोलियो की संख्या 26 फीसदी बढ़कर 13.64 करोड़ रहा है. म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट भी 39.33 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


ये भी पढ़ें 


7th Pay Commission DA Hike Date: कब मोदी सरकार बढ़ाएगी DA, तारीख सुनकर खुश हो जायेंगे आप!


Tata To Make iPhone: आईफोन बनाने वाली कंपनियों के लीग में शामिल हो सकती है टाटा समूह!